ETV Bharat / state

पटना: 15 दिन गुजर जाने के बाद भी रूपेश के हत्यारों को नहीं ढूंढ सकी पुलिस - रूपेश सिंह हत्याकांड में अपराधी गिरफ्तार नहीं

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रुपेश सिंह की हत्या के 15 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस इस हत्याकांड में अभी तक किसी भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार खुद जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे चुके हैं.

Police did not find Rupesh singh killers after 15 days passed
Police did not find Rupesh singh killers after 15 days passed
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:33 PM IST

पटना: राजधानी में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के करीब दो सप्ताह गुजर जाने के बाद भी बिहार पुलिस अब तक गुनहगारों को ढूंढ नहीं सकी है. बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में खुद पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से बातकर अपराधियों को ढूंढ निकालने का निर्देश दे चुके हैं.

बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में सिंह के नजदीकी लोगों और उनके सपंर्क में आने वाले लोगों सहित करीब 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. घटना के कुछ दिन बाद पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों को यह जरूर बताया कि इस मामले में ठेका विवाद सामने आ रहा है.

दूसरे राज्यों में हत्या का सुराग खोजने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले में झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सुराग खोजने की कोशिश की है तथा कई शूटरों से भी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का मानना है कि जब शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा, तो सुपारी देने वाले का नाम भी सामने आ जाएगा.

हत्याकांड के जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन
इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है और विशेष कार्य बल को भी लगाया गया है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले को लेकर कई ठेकेदारों के गुर्गो से भी पूछताछ की गई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लेनदेन के मामले में हत्या की आशंका को लेकर सिंह के बैंक खातों की भी जानकारी इकट्ठा कर चुकी है.

हत्या पुलिस के लिए पहेली
सूत्र बताते हैं कि पुलिस इस हत्या का सुराग ढूंढने के लिए दर्जनों संदिग्धों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखा है, लेकिन सिंह की हत्या अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- अनसुलझी पहेली बना रूपेश हत्याकांड! पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे कोई भी सुराग

12 जनवरी को मारी थी गोली
बता दें कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश सिंह की अपराधियों ने 12 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे.

पटना: राजधानी में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के करीब दो सप्ताह गुजर जाने के बाद भी बिहार पुलिस अब तक गुनहगारों को ढूंढ नहीं सकी है. बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में खुद पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से बातकर अपराधियों को ढूंढ निकालने का निर्देश दे चुके हैं.

बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में सिंह के नजदीकी लोगों और उनके सपंर्क में आने वाले लोगों सहित करीब 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. घटना के कुछ दिन बाद पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों को यह जरूर बताया कि इस मामले में ठेका विवाद सामने आ रहा है.

दूसरे राज्यों में हत्या का सुराग खोजने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले में झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सुराग खोजने की कोशिश की है तथा कई शूटरों से भी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का मानना है कि जब शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा, तो सुपारी देने वाले का नाम भी सामने आ जाएगा.

हत्याकांड के जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन
इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है और विशेष कार्य बल को भी लगाया गया है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले को लेकर कई ठेकेदारों के गुर्गो से भी पूछताछ की गई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लेनदेन के मामले में हत्या की आशंका को लेकर सिंह के बैंक खातों की भी जानकारी इकट्ठा कर चुकी है.

हत्या पुलिस के लिए पहेली
सूत्र बताते हैं कि पुलिस इस हत्या का सुराग ढूंढने के लिए दर्जनों संदिग्धों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखा है, लेकिन सिंह की हत्या अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- अनसुलझी पहेली बना रूपेश हत्याकांड! पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे कोई भी सुराग

12 जनवरी को मारी थी गोली
बता दें कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश सिंह की अपराधियों ने 12 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.