पटना: पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट पर चुनाव नजदीक है और इसको लेकर पटना पुलिस पहले से एहतियात बरत रही है. आने वाले चुनाव में शराब का खेल ना हो सके. इस मामले को लेकर कदम कुआं थाना प्रभारी के नेतृत्व में गाजीपुर स्लम एरिया में डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ शराब की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक शराब माफिया को देसी शराब और गांजे के कई पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया.
दरअसल गाजीपुर स्लम एरिया में रहने वाले लोग देसी शराब का खुलकर व्यवसाय कर रहे थे. इस बात की भनक कदमकुआं थाना को लगी. शुक्रवार की देर शाम डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ-साथ महिला और पुरुष बल के साथ गाजीपुर इलाके में पहुंची. पुलिस टीम ने जब इलाके की चेकिंग शुरू की तो कई शराब माफिया भागने लगे. इस दौरान एक शराब माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसकी निशानदेही पर इलाके में चल रहे देसी शराब के ठेकों पर पुलिस ने छापेमारी की तो कई पाउच देसी शराब बरामद हुए.
डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पुलिस ने की चेकिंग
पुलिस ने स्लम एरिया के एक-एक झोपड़ी को डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ पुलिस ने जब चेकिंग शुरू की तो कई ऐसे झोपड़ी मिली जहां देसी शराब और गांजा बैठा कर पिलाने की व्यवस्था थी. इसके साथ ही बगल में ठेले पर दुकान लगाकर चखना भी बेचा जा रहा था. पुलिस को देखते ही इलाके के शराब माफिया भागने में सफल रहे इस दरमियान एक शराब माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया.