पटना (बिहटा): बिहार में आम जनता की सुरक्षा सीएम नीतीश कुमार के कथनानुसार पहली प्राथमिकता है. पुलिस-प्रशासन जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए होती है. लेकिन इन दिनों बिहार के पटना जिले के पुलिस सुरक्षा के बजाय ट्रकों से अवैध वसूली करने में लगी है. एक बार फिर पैसे के लेनदेन को लेकर ट्रक मालिक एवं पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. जिसमें सिपाही ने ट्रक ड्राइवर के ऊपर लाठी भांज दी. ट्रक ड्राइवर लहूलुहान हो गया. इससे गुस्साए ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने सिपाही की भी जमकर पिटाई कर दी. इस घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पुलिसवाले ने मांगे थे 500 रुपए
बताया जाता है कि ट्रक मालिक दिलीप कुमार राय अपने नए ट्रक को झारखंड के रजरप्पा से पूजा करा कर ला रहा था. अपने परिवार के लोगो के साथ सिकंदरपुर अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बिहटा चौक पर ड्यूटी पर तैनात पटना पुलिस के सिपाही ने ट्रक को रुकवाया और रुपए की मांग की. रुपए नहीं देने पर पुलिस के एक जवान ने ड्राइवर पर लाठी चला दी. जब ट्रक मालिक पहुंचे तो उसके सिर पर लाठी चला दी. इससे उनका सिर फट गया.
बिहटा चौक पर काफी देर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
लेनदेन को लेकर उसे झड़प में ट्रक ड्राइवर लहूलुहान हो गया. घटना की जानकारी पाकर ट्रक ड्राइवर के परिजन भी वहां पहुंच कर हंगामे पर उतर आए. ट्रक ड्राइवर के परिजन एवं गांव के लोगों ने चौक पर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं हंगामा में गुस्साए महिलाएं एवं लोगों ने सिपाही के साथ बीच चौराहा पर मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगे. जिस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
थाने में नहीं की गई कोई लिखित शिकायत
कुछ देर के लिए बिहटा चौक पर हंगामा हुआ. जिसके बाद बिहटा थाना से अन्य पुलिस बल पहुंची. दोनों पक्ष को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। वहां सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया. इस सबंध में थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया. वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि हंगामा की सूचना मिली थी दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. घायल का इलाज कराया गया. कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.