पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया गया है.जहां बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली मुसहरी के पास गुरुवार देर रात छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला (Attack On Police In Patna) कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : Nalanda Firing: सीएम नीतीश की यात्रा से पहले गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका, गोलीबारी में एक की मौत
छापेमारी के दौरान किया हमला : शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची तो अवैध शराब से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया. पूरी घटना पटना जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली मुसहरी के पास का है. जहां शराबियों ने छापेमारी के दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमे एक सिपाही सहित अन्य लोग जख्मी हो गया.
"गुप्त सूचना मिली की बिक्रम के मंझौली मुसहरी में भारी मात्रा मे अवैध महुआ एव शराब की बिक्री हो रही हैं. सूचना पर मध निषेध विभाग की टीम चार गाड़ियों का काफिला दर्जनों पुलिस के साथ मंझौली मुसहरी पहुंची. घटनास्थल पर टीम अवैध शराब को जब्त कर नष्टीकरण की कार्रवाई करने लगी. कार्रवाई कर लौटने के दौरान अचानक किसी ने गाड़ी पर लोहे की रॉड एवं पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस ने मौके से चार लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है." -दीपक कुमार सिन्हा, पालीगंज अनुमंडल इंचार्ज, मद्य निषेध विभाग
पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा: घटना गुरुवार की शाम चार बजे के करीब गुप्त सूचना पर पालीगंज के मद्य निषेध विभाग की टीम मंझौली मुसहरी के पास छापेमारी करने पहुंची तो शराबियो में हड़कंप मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे इसी बीच शराबियों की एक झुंड ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले के दौरान दो वाहनों का सीसा फुट गया.हमले के दौरान लोगों ने दो पुलिस वाहन की सीसा फोड़ दिया.