ETV Bharat / state

ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! वरना पूरा अकाउंट हो जाएगा साफ - Card cloning machine

अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो जरा सावधान होकर रहें. क्योंकि आपके आस-पास कई एटीएम हैकर घूम रहे हैं, जो आपके कार्ड की जानकारी पाकर बड़े आसानी से आपके पैसे उड़ा सकते हैं और आपको जानकारी भी नहीं होगी.

ATM hacker
ATM hacker
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:18 PM IST

पटना: राजधानी में पुलिस ने 2 एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. ये हैकर पैसे निकालने वाली मशीन जिसे कार्ड क्लोनिंग कहा जाता है उनको बदल देते थे. जिसके बाद एटीएम कार्ड के डाटा को चुराकर पैसे निकाल लिया करते थे. वहीं पुलिस ने इन हैकरों के पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

2 एटीएम हैकर हुए गिरफ्तार
दरअसल, राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 2 लोगों को पकड़ा है जो एटीएम हैक कर पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से एक हैकर पहले आर्केस्ट्रा संचालक भी रह चुका है.

2 एटीएम हैकर हुए गिरफ्तार

कैसे करते थे एटीएम को हैक
हैकर ने बताया कि उनके गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड के इशारे पर वो लोग एटीएम में घुसकर बैंक के माध्यम से एटीएम में लगाए गए कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदल देते थे. इसके बाद एटीएम में आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड का पूरा डाटा उनके मोबाइल पर आ जाता था. फिर उनके गिरोह का सरगना उस पूरे डाटा को कॉपी कर एक डुप्लीकेट एटीएम तैयार करता था और जिसके जरिए वह पैसे की निकासी किया करता थे. उसने बताया कि कार्ड क्लोनिंग मशीन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए हुआ करती है.

ATM hacker
एटीएम हैक करने का मशीन
ATM hacker
हैकरों के पास से मिला सामान

पटना: राजधानी में पुलिस ने 2 एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. ये हैकर पैसे निकालने वाली मशीन जिसे कार्ड क्लोनिंग कहा जाता है उनको बदल देते थे. जिसके बाद एटीएम कार्ड के डाटा को चुराकर पैसे निकाल लिया करते थे. वहीं पुलिस ने इन हैकरों के पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

2 एटीएम हैकर हुए गिरफ्तार
दरअसल, राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 2 लोगों को पकड़ा है जो एटीएम हैक कर पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से एक हैकर पहले आर्केस्ट्रा संचालक भी रह चुका है.

2 एटीएम हैकर हुए गिरफ्तार

कैसे करते थे एटीएम को हैक
हैकर ने बताया कि उनके गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड के इशारे पर वो लोग एटीएम में घुसकर बैंक के माध्यम से एटीएम में लगाए गए कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदल देते थे. इसके बाद एटीएम में आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड का पूरा डाटा उनके मोबाइल पर आ जाता था. फिर उनके गिरोह का सरगना उस पूरे डाटा को कॉपी कर एक डुप्लीकेट एटीएम तैयार करता था और जिसके जरिए वह पैसे की निकासी किया करता थे. उसने बताया कि कार्ड क्लोनिंग मशीन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए हुआ करती है.

ATM hacker
एटीएम हैक करने का मशीन
ATM hacker
हैकरों के पास से मिला सामान
Intro:अगर आप अपने बैंक के एटीएम में पैसे निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान राजधानी पटना में भी पहुच चुका है एक ऐसा गिरोह जो एटीएम का कार्ड क्लोनिंग डिवाइस बदल कर लोगों को लगा रहा है लाखो का चुना, और इसी कड़ी में पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोर से दो ऐसे शातिर एटीएम हैकरो को गिरफ्तार किया गया है जो एटीएम में घुसकर शातिराना अंदाज में एटीएम में बैंक द्वारा लगाए गए कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदल देते थे .... गिरफ्तार दोनों एटीएम हैकरों के पास से पुलिस ने 3 लाख रु भी बरामद किए हैं गिरफ्तार अपराधी एटीएम से फर्जी तरीके से निकासी करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड और आर्केस्ट्रा के नर्तकीयो के ऊपर अय्याशियों पर करता था खर्च...गिरफ्तार हैकर में से एक पूर्व में रहा है आर्केस्ट्रा संचालक...




Body:हम हो या आप पैसे की जरूरत पड़ने पर एटीएम जाते है और आपको अगर मालूम हो कि आपका एटीएम जहां आप अपना जमा पैसे निकालने गए थे उसे हैक किया गया है और आपके एटीएम की क्लोनिंग हैकर्स कर चुके है तो सोचिये आपपर क्या बीतेगा .... इन दिनों कुछ ऐसा ही मामला राजधानी पटना में लगातार देखने को मिल रहा था और इसी कड़ी में राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से एटीएम हैक रोको पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है जो बिना गार्ड वाले एटीएम को टारगेट कर एटीएम मशीन में लगे कार्ड बोरिंग मशीन बदलकर लोगों का डाटा हैक कर बना लेते थे लोन कर दूसरा एटीएम कार्ड और इसके जरिए आम लोगों को लगाते थे लाखों का चूना




Conclusion:वही दीघा थाना पकड़े गए हैकर बताते हैं कि उनके गिरोह मैं शामिल मास्टरमाइंड के इशारे पर वो लोग एटीएम में घुसकर बैंक द्वारा एटीएम में लगाए गए कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदल देते थे और इसके जरिए एटीएम में आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड का पूरा डाटा उनके मोबाइल पर आ जाता थाऔर फिर उनके गिरोह का सरगना उस पूरे डाटा को कॉपी कर एक डुप्लीकेट एटीएम तैयार करता था और जिसके जरिए वह पैसे की निकासी किया करता था , दीघा थाने में पकड़े गए हैकरों ने बताया इस गिरोह का सरगना उसे कार्ड क्लोनिंग मशीन लाकर देता था जिसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए होती थी....

वही बीघा थाने में गिरफ्तार हैकरों ने बताया कि जब आम लोग पैसे निकालने जाएं और एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद अगर एटीएम का स्क्रीन कोई रिस्पांस नहीं कर रहा तो आप सावधान हो जाएं कि आप जिस एटीएम से पैसे निकालने गए हैं आप भी एटीएम हैकरो के शिकार हो सकते हैं....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.