ETV Bharat / state

फिल्म देखकर रची ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश, जहां छिपे थे लुटेरे उसी लॉज में 36 घंटे ठहरी रही पुलिस

पटना में 2 सितंबर को महावीर ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लॉज में रह कर चोरों को धर दबोचने का जाल बिछाया था. चोरों ने फिल्में देखकर साजिश रची थी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:03 PM IST

पटना: राजधानी (Patna crime News) में 2 सितंबर को शिवपुरी में स्थित महावीर ज्वेलर्स (Mahaveer jewelers) में लाखों की ज्वेलरी की लूटकांड का उद्भेदन कर दिया गया है. हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने इस पूरी घटना की प्लानिंग फिल्मों में देख कर की थी. पुलिस ने भी नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- पटना: ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रुपये की चांदी चोरी, घटना CCTV में कैद

इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को लूटे गए स्वर्ण आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पुनाईचक इलाके के संप हाउस के पास मौजूद एक लॉज में छुपे थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसी लॉज में किराए पर एक कमरा लिया. अपराधियों की पहचान होते ही उसी लॉज से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

देखें वीडियो

'2 सितंबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने पहली बार किसी अपराध को अंजाम दिया है. इसकी प्लानिंग फिल्में देखकर की थी. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के वक्त इन अपराधियों ने पूरी सावधानी बरती थी. हाथों में ग्लब्स और सर पर हेलमेट पहनकर इन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद एनर्जी पार्क के पास रुक कर इन सभी अपराधियों ने अपने कपड़े भी बदल लिए और लूट के दौरान पहने हुए कपड़े को एनर्जी पार्क के पास ही फेंक दिया.' -उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी

एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों ने पहली बार किसी क्राइम को अंजाम दिया है. इस घटना में उपयोग किए गए दो बाइक, हेलमेट, कपड़े, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस भी इन अपराधियों के पास से बरामद किए गए हैं.

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग पुनाईचक में थे. एक संकीर्ण गली में स्थित एक लॉज में यह तीनों अपराधी छुपे हुए थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसी लॉज में एक कमरा लेकर 36 घंटों के अंदर इन अपराधियों को चिह्नित कर इसी लॉज के एक कमरे से धर दबोचा.

फिलहाल इस लूट कांड में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह युवक अपने माता-पिता को झांसा देकर राजधानी पटना में पढ़ने के नाम पर रहा करते थे. फिल्में देखकर इन लोगों ने इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें- तेघरा के ज्वेलरी दुकान में हुए लूटकांड के तीन आरोपी धराए

पटना: राजधानी (Patna crime News) में 2 सितंबर को शिवपुरी में स्थित महावीर ज्वेलर्स (Mahaveer jewelers) में लाखों की ज्वेलरी की लूटकांड का उद्भेदन कर दिया गया है. हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने इस पूरी घटना की प्लानिंग फिल्मों में देख कर की थी. पुलिस ने भी नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- पटना: ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रुपये की चांदी चोरी, घटना CCTV में कैद

इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को लूटे गए स्वर्ण आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पुनाईचक इलाके के संप हाउस के पास मौजूद एक लॉज में छुपे थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसी लॉज में किराए पर एक कमरा लिया. अपराधियों की पहचान होते ही उसी लॉज से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

देखें वीडियो

'2 सितंबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने पहली बार किसी अपराध को अंजाम दिया है. इसकी प्लानिंग फिल्में देखकर की थी. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के वक्त इन अपराधियों ने पूरी सावधानी बरती थी. हाथों में ग्लब्स और सर पर हेलमेट पहनकर इन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद एनर्जी पार्क के पास रुक कर इन सभी अपराधियों ने अपने कपड़े भी बदल लिए और लूट के दौरान पहने हुए कपड़े को एनर्जी पार्क के पास ही फेंक दिया.' -उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी

एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों ने पहली बार किसी क्राइम को अंजाम दिया है. इस घटना में उपयोग किए गए दो बाइक, हेलमेट, कपड़े, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस भी इन अपराधियों के पास से बरामद किए गए हैं.

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग पुनाईचक में थे. एक संकीर्ण गली में स्थित एक लॉज में यह तीनों अपराधी छुपे हुए थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसी लॉज में एक कमरा लेकर 36 घंटों के अंदर इन अपराधियों को चिह्नित कर इसी लॉज के एक कमरे से धर दबोचा.

फिलहाल इस लूट कांड में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह युवक अपने माता-पिता को झांसा देकर राजधानी पटना में पढ़ने के नाम पर रहा करते थे. फिल्में देखकर इन लोगों ने इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें- तेघरा के ज्वेलरी दुकान में हुए लूटकांड के तीन आरोपी धराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.