ETV Bharat / state

नामांकन करने आई हत्या की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. अफसर के हस्तक्षेप से भरा पर्चा - panchayat election in patna district

बिहार के पटना में छठे चरण के नामांकन के आखिरी दिन पहुंची एक महिला प्रत्याशी को भगवानगंज पुलिस ने आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया. महिला को पुलिस ने नामांकन भी करने नहीं दिया. उसके बाद क्या हुआ आगे पढ़िए पूरी खबर..

panchayat election in patna district
panchayat election in patna
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 8:33 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर मसौढ़ी में चल रहे नामांकन के दौरान भगवानगंज पुलिस (Bhagwanganj Police) ने नामांकन कराने आई एक महिला को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. इस दौरान महिला मनोरमा देवी को नामांकन तक करने नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद 2 प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की हालत नाजुक

नामांकन के आखिरी दिन पुलिस के लिए अजीबोगरीब स्थिति बन गई. दरअसल मनोरमा देवी मुखिया प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची थीं. जैसे ही वह अपने दस्तावेज के साथ काउंटर पर गई, मौके पर पुलिस पहुंच गई और बिना नामांकन कराए ही उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा: पुलिस के पिटाई से फूटा युवक का सिर, जख्मी युवक ने पकड़ा पुलिस का कॉलर

ऐसे में जब निर्वाची पदाधिकारी को इस बात की जानकारी मिली कि बगैर सूचना के उस महिला को गिरफ्तार करके पुलिस ले गई है, तो सीनियर पदाधिकारियों को इस बात को जानकारी दी गई. सीनियर पदाधिकारियों ने भगवानगंज पुलिस को जमकर फटकार लगाई और कहा कि नामांकन करने का हक किसी से नहीं छीना जा सकता है. जिसके बाद उस महिला को लेकर पुलिस वापस पहुंची और मनोरमा देवी ने अपना नामांकन किया.

दरअसल मामला कुछ दिन पहले भगवानगंज थाना अंतर्गत बारा पंचायत का है, जहां पर चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या हो गई थी. हत्या के मामले में 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त मनोरमा देवी भी थीं, जो नामांकन करने पहुंचे थी. प्रखंड कार्यालय में प्रवेश कर नामांकन कांउटर पर पहुंचते ही पुलिस ने बिना नामकंन कराये उसे धर लिया और थाने ले गई.

यह भी पढ़ें- ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

ऐसे में सीनियर अधिकारियों के फटकार लगने के बाद पुनः गिरफ्तार महिला को वापस नामांकन कराने के लिए लाया गया. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब जानकारी लेने की कोशिश की तो थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस

पहले तो निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार को भी इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं कि पुलिस बिना नामांकन कराए ही महिला को यहां से ले गई है. ईटीवी भारत से मिली जानकारी के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने आलाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. सीनियर पदाधिकारियों से फटकार लगने के बाद पुनः पुलिस महिला को लेकर कार्यालय परिसर में नामांकन कराने लाई. बहरहाल आरोपी मनोरमा देवी ने बारा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कर दिया है. मनोरमा देवी पर हत्या का केस चल रहा है.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर मसौढ़ी में चल रहे नामांकन के दौरान भगवानगंज पुलिस (Bhagwanganj Police) ने नामांकन कराने आई एक महिला को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. इस दौरान महिला मनोरमा देवी को नामांकन तक करने नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद 2 प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की हालत नाजुक

नामांकन के आखिरी दिन पुलिस के लिए अजीबोगरीब स्थिति बन गई. दरअसल मनोरमा देवी मुखिया प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची थीं. जैसे ही वह अपने दस्तावेज के साथ काउंटर पर गई, मौके पर पुलिस पहुंच गई और बिना नामांकन कराए ही उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा: पुलिस के पिटाई से फूटा युवक का सिर, जख्मी युवक ने पकड़ा पुलिस का कॉलर

ऐसे में जब निर्वाची पदाधिकारी को इस बात की जानकारी मिली कि बगैर सूचना के उस महिला को गिरफ्तार करके पुलिस ले गई है, तो सीनियर पदाधिकारियों को इस बात को जानकारी दी गई. सीनियर पदाधिकारियों ने भगवानगंज पुलिस को जमकर फटकार लगाई और कहा कि नामांकन करने का हक किसी से नहीं छीना जा सकता है. जिसके बाद उस महिला को लेकर पुलिस वापस पहुंची और मनोरमा देवी ने अपना नामांकन किया.

दरअसल मामला कुछ दिन पहले भगवानगंज थाना अंतर्गत बारा पंचायत का है, जहां पर चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या हो गई थी. हत्या के मामले में 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त मनोरमा देवी भी थीं, जो नामांकन करने पहुंचे थी. प्रखंड कार्यालय में प्रवेश कर नामांकन कांउटर पर पहुंचते ही पुलिस ने बिना नामकंन कराये उसे धर लिया और थाने ले गई.

यह भी पढ़ें- ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

ऐसे में सीनियर अधिकारियों के फटकार लगने के बाद पुनः गिरफ्तार महिला को वापस नामांकन कराने के लिए लाया गया. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब जानकारी लेने की कोशिश की तो थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस

पहले तो निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार को भी इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं कि पुलिस बिना नामांकन कराए ही महिला को यहां से ले गई है. ईटीवी भारत से मिली जानकारी के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने आलाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. सीनियर पदाधिकारियों से फटकार लगने के बाद पुनः पुलिस महिला को लेकर कार्यालय परिसर में नामांकन कराने लाई. बहरहाल आरोपी मनोरमा देवी ने बारा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कर दिया है. मनोरमा देवी पर हत्या का केस चल रहा है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.