ETV Bharat / state

ATM हैक खुलासा: डॉलर देकर मंगवाई थी क्लोनिंग मशीन, ऐप की मदद से देते थे वारदात को अंजाम

गिरफ्तारी के बाद एटीएम हैकर गुलशन ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना काफी पढ़ा लिखा है. उसी ने ऑनलाइन साइट के जरिए कार्ड क्लोनिंग मशीन मंगवाई और हमें इसकी ट्रेनिंग दी.

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:58 PM IST

आरोपी
आरोपी

पटना: राजधानी के दीघा से गिरफ्तार एटीएम हैकर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एटीएम हैकरों ने खुलासा किया कि एटीएम से पैसे चुराने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा है. आरोपियों के मुताबिक यूट्यूब के जरिए चोरी करने का तरीका सीखकर और डॉलर भुगतान कर ऑनलाइन साइट के माध्यम से क्लोनिंग मशीन मंगवाई थी और मोबाइल एप के जरिए वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्तारी के बाद एटीएम हैकर गुलशन ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना काफी पढ़ा लिखा है. उसी ने ऑनलाइन साइट के जरिए कार्ड क्लोनिंग मशीन मंगवाई और हमें इसकी ट्रेनिंग दी. हैकर ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद हमें कुर्जी मोड़ के एसबीआई एटीएम से क्लोनिंग मशीन बदलने का आदेश मिला.

पटना से संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! वरना पूरा अकाउंट हो जाएगा साफ

आरोपी ने जानकारी
आरोपी ने बताया कि गिरोह एक विशेष तरह का ऐप का इस्तेमाल करता है. उसने जानकारी दी कि ऑनलाइन मंगवाई हुई क्लोनिंग मशीन को वह एटीएम की क्लोनिंग मशीन से बदल देता था. इससे जब कोई व्यक्ति पैसा निकालता तब उस एटीएम की सारी जानकारी सरगना के फोन में आ जाती थी. जिससे आसानी से पैसे निकालते थे.

मंगलवार की है घटना
बता दें कि मंगलवार को पटना के कुर्जी मोड़ से दो एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया गया. दोनों हैकर एसबीआई एटीएम में लगे कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदलने का प्रयास कर रहे थे. तभी लोगों की मदद से पुलिस ने रंगेहाथों आरोपी को पकड़ लिया.

पटना: राजधानी के दीघा से गिरफ्तार एटीएम हैकर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एटीएम हैकरों ने खुलासा किया कि एटीएम से पैसे चुराने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा है. आरोपियों के मुताबिक यूट्यूब के जरिए चोरी करने का तरीका सीखकर और डॉलर भुगतान कर ऑनलाइन साइट के माध्यम से क्लोनिंग मशीन मंगवाई थी और मोबाइल एप के जरिए वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्तारी के बाद एटीएम हैकर गुलशन ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना काफी पढ़ा लिखा है. उसी ने ऑनलाइन साइट के जरिए कार्ड क्लोनिंग मशीन मंगवाई और हमें इसकी ट्रेनिंग दी. हैकर ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद हमें कुर्जी मोड़ के एसबीआई एटीएम से क्लोनिंग मशीन बदलने का आदेश मिला.

पटना से संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! वरना पूरा अकाउंट हो जाएगा साफ

आरोपी ने जानकारी
आरोपी ने बताया कि गिरोह एक विशेष तरह का ऐप का इस्तेमाल करता है. उसने जानकारी दी कि ऑनलाइन मंगवाई हुई क्लोनिंग मशीन को वह एटीएम की क्लोनिंग मशीन से बदल देता था. इससे जब कोई व्यक्ति पैसा निकालता तब उस एटीएम की सारी जानकारी सरगना के फोन में आ जाती थी. जिससे आसानी से पैसे निकालते थे.

मंगलवार की है घटना
बता दें कि मंगलवार को पटना के कुर्जी मोड़ से दो एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया गया. दोनों हैकर एसबीआई एटीएम में लगे कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदलने का प्रयास कर रहे थे. तभी लोगों की मदद से पुलिस ने रंगेहाथों आरोपी को पकड़ लिया.

Intro:राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लगे कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदलने का प्रयास करते दो एटीएम हैकरो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार एटीएम हैकर ओके नाम बिक्कू और गुलशन बताए गए हैं दरअसल गिरफ्तार हैकरों ने यूट्यूब से एटीएम क्लोनिंग का तरीका सिखा था और डॉलर भुगतान करके ऑनलाइन साइट के जरिए कार्ड क्लोनिंग मशीन मंगवाई थी और उसके बाद मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर ये गिरोह इस फ्रॉड को अंजाम देता था .......


Body:गिरफ्तारी के बाद गुलशन ने यह पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि उसके गिरोह का सरगना काफी पढ़ा लिखा है और उसी ने ऑनलाइन साइट के जरिए कार्ड क्लोनिंग मशीन मंगवाई और गुलशन और बिक्कू को यूट्यूब के जरिए गिरोह के सरगना ने इस मशीन को एटीएम मशीन में फिट करने का पूरा प्रशिक्षण दिया और उसके बाद इन लोगों को पटना के कुर्जी मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम में लगे एटीएम का कार्ड क्लोनिंग मशीन बदलने का आदेश दिया था हालांकि जब तक यह कुर्जी मोड़ पर स्थित कार्ड क्लोनिंग मशीन बदल पाते उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने इन्हें करो की मंशा को भागकर स्थानीय थाने को फोन कर थाने के हवाले कर दिया...


Conclusion:गिरफ्तारी के बाद गुलशन के गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत रोशना गांव से पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के जरिए कमाए हुए करीब 3 लाख रु भी बरामद किए हैं मिली जानकारी के अनुसार विक्कू और गुलशन दोनों ही पढ़ाई में कमजोर है और उनके पास कोई इंजीनियर की डिग्री नहीं है गुलशन बताता है उसके गिरोह का मास्टरमाइंड ही उन लोगों को ट्रेनिंग देता है और उसके गिरोह के संचालक का आदेश आते हैं यह दोनों एटीएम में कार्ड क्लोनिंग मशीन बदलने की कार्यवाही में लग जाते हैं....

दरअसल यह गिरोह एक विशेष तरह का ऐप मोबाइल में इंस्टॉल कर एटीएम के कार्ड रीडर पॉइंट को निकालकर अपना कार्ड स्केनर मशीन फिट कर देते थे और जब कोई ग्राहक एटीएम में अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड डालता तो ऐप के माध्यम से उन्हें कार्ड पर लिखे उनके पूरे डाटा सीवीवी नंबर और पासवर्ड आदि की जानकारी मिल जाती थी इसके बाद यह गिरोह कार्ड की क्लोनिंग कर अन्य स्थान से रुपए की निकासी किया करता था....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.