ETV Bharat / state

पटना: नालंदा से चुराई गयी करोड़ों की मूर्ति लेकर भाग रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा

पटना में एक मूर्ति तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने नालंदा के किसी ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चुराई थी. वहीं, मूर्ति की कीमत क्या है और वह किस धातु से बनी है, इसकी जांच के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट को बुलाया है.

मूर्ति तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:35 AM IST

पटना: राजधानी की जक्कनपुर पुलिस ने नालंदा से करोड़ों की मूर्ति गायब कर फरार हुए एक तस्कर को धर दबोचा है. हालांकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. बरामद की गई मूर्ति नालंदा के इस्लामपुर एकंगरसराय रोड स्थित ठाकुरबाड़ी की बताई जा रही है. जिसे तस्करों ने चुरा लिया था. फिलहाल मूर्ति की कीमत और मूर्ति किस धातु से बनी है, इसकी जांच हो रही है.

दोनों मूर्ति लेकर जा रहे थे गांव
जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मूर्ति तस्कर का नाम प्रेम कुमार है. वह नालंदा के हुसैनपुर अस्थावां निवासी है. वहीं, उसके दूसरे साथी का नाम सोनू कुमार है जो अभी तक फरार है. प्रेम कुमार ने मूर्ति चोरी करने के बाद मूर्ति को अपने साथी के घर पर ही रखा था. बाद में दोनों मूर्ति लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी मीठापुर बस स्टैंड जाने के क्रम में जक्कनपुर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा.

पुलिस ने किया मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार

10 महीने पहले हुई थी दोस्ती
गिरफ्तार तस्कर प्रेम कुमार ने बताया कि उसका साथी पटना के बहादुपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति स्थित किराए के मकान में रहता है. दोनों की दोस्ती 10 महीने पहले ट्रेन में हुई थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर मूर्ति-चोरी को अंजाम दिया.
मूर्ति की जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वैसे मूर्ति का वजन 20 से 25 किलो बताया जा रहा है. साथ ही उसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

पटना: राजधानी की जक्कनपुर पुलिस ने नालंदा से करोड़ों की मूर्ति गायब कर फरार हुए एक तस्कर को धर दबोचा है. हालांकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. बरामद की गई मूर्ति नालंदा के इस्लामपुर एकंगरसराय रोड स्थित ठाकुरबाड़ी की बताई जा रही है. जिसे तस्करों ने चुरा लिया था. फिलहाल मूर्ति की कीमत और मूर्ति किस धातु से बनी है, इसकी जांच हो रही है.

दोनों मूर्ति लेकर जा रहे थे गांव
जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मूर्ति तस्कर का नाम प्रेम कुमार है. वह नालंदा के हुसैनपुर अस्थावां निवासी है. वहीं, उसके दूसरे साथी का नाम सोनू कुमार है जो अभी तक फरार है. प्रेम कुमार ने मूर्ति चोरी करने के बाद मूर्ति को अपने साथी के घर पर ही रखा था. बाद में दोनों मूर्ति लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी मीठापुर बस स्टैंड जाने के क्रम में जक्कनपुर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा.

पुलिस ने किया मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार

10 महीने पहले हुई थी दोस्ती
गिरफ्तार तस्कर प्रेम कुमार ने बताया कि उसका साथी पटना के बहादुपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति स्थित किराए के मकान में रहता है. दोनों की दोस्ती 10 महीने पहले ट्रेन में हुई थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर मूर्ति-चोरी को अंजाम दिया.
मूर्ति की जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वैसे मूर्ति का वजन 20 से 25 किलो बताया जा रहा है. साथ ही उसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

Intro:राजधानी पटना में एक मूर्ति तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, नालंदा से करोड़ों की मूर्ति गायब कर फरार हुए एक तस्कर को पटना की जक्कनपुर पुलिस ने धर दबोचा है, हालांकि इस दरमियान एक तस्कर भागने में सफल रहा , बरामद की गई मूर्ति नालंदा के ही एक ठाकुरबाड़ी की बताई गई है...वही जक्कनपुर थानाध्यक्ष बरामद मूर्ति को नालंदा के इस्लामपुर एकंगरसराय रोड स्थित किसी ठाकुरबाड़ी से चुराई गई थी फिलहाल मूर्ति की सही कीमत और मूर्ति किस धातु की बनी है इसकी जांच की जा रही है ....Body:जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि पकड़े गये मूर्ति तस्कर का नाम प्रेम कुमार है ,गिरफ्तार तस्कर नालंदा के हुसैनपुर अस्थावां निवासी स्व. धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है , पूछताछ के दौरान प्रेम ने पुलिस को बताया कि इसके दूसरे साथी का नाम सोनू कुमार है जो भागने में सफल रहा है...गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसका साथी पटना के बहादुपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति स्थित किराए के मकान में रहता था , दोनों की दोस्ती 10 माह पूर्व ट्रेन में हुई थी और दोनों ने मिलकर इस मूर्ति चोरी को अंजाम दिया था , मूर्ति चोरी के बाद मूर्ति को उस समय बाजार समिति स्थित सोनू के रूम में रखा गया था और आज फिर ये दोनों मूर्ति लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी मीठापुर बस स्टैंड जाने के क्रम में जक्कनपुर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा...Conclusion:वही मूर्ति 20 से 25 किलो वजनी बताई गई है , प्रथम दृश्य मूर्ति अष्ट धातु की प्रतीत हो रही है तथा इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है बरामद मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.