पटना: जिले के दानापुर की शाहपुर पुलिस ने छेड़खानी मामले में पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के मकसूद पुर दियारा में खेत मे काम कर रही लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के दौरान अपराधी दीपक कुमार को एक अवैध लोडेड देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:- अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब
वहीं इस मामले में दो अन्य अपराधी मनोहर कुमार और अनिल कुमार फरार है. दोनों फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- नीतीश सरकार के पुलिस की 'गुंदागर्दी', शेखपुरा में प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल
एक को भेजा गया जेल, अन्य की तलाश जारी
शाहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि खेत में काम रही लड़की के साथ तीन लड़कों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था. जिसको लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी. एक युवक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. वहीं दो अन्य की तलाश जारी है.