पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. खासकर राजधानी की पुलिस बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए बेहद सक्रिय नजर आ रही है. वहीं जिले के श्रीकृष्णपूरी थाने की पुलिस ने एक अपराधी को जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है.
अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को पकड़ा है. इस अपराधी की पहचान सोनू उर्फ सोनू सहनी के रूप में की गई है. वहीं पुलिस ने इस अपराधी को बोरिंग रोड इलाके से खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया है.
हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.