पटनाः देश मे लॉक डाउन है और इस लॉक डाउन के बीच भी पुलिस अपने पुराने केस पर नजर बनाए हुए. यही वजह है कि सोमवार को पटना पुलिस ने 8 कुख्यात लुटेरा को गिरफ्तार किया है. जो आज से 6 महीने पहले पटना में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आराम फरमा रहे थे. इलाकों में इन लोगों ने कई लूट और कई घटना को अंजाम दे चुके थे. पुलिस भी कई दिनों से इन लोगों के पीछे पड़ी हुई थी और आखिरकार अंत में सारे लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
8 कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में 3 लूट कांड हुआ था. 2 लूटकांड कदमकुआं में हुआ था और एक लूटकांड कोतवाली में स्टेशन के पास हुआ था. स्टेशन के पास जेवलर से लूटपाट हुई थी और कदमकुआं थाना क्षेत्र में लूट पाट को अंजाम दिया गया था. उसी मामले में सौमवार को 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक मास्टरमाइंड संतोष पासवान है जिस पर पहले से ही पटना के कई थाने में दर्जनों मामले दर्ज है. जो लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
12 जिंदा कारतूस बरामद
आपको बताते चलें कि इन अपराधियों के पास से 2 पिस्टल 12 जिंदा कारतूस और दो कट्टा दो जिंदा कारतूस एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल, लूटी गई एक बैग और दो लाख रुपये भी बरामद किये गये है. वहीं, पटना कोतवाली पुलिस ने सभी कुख्यात अपराधियों को जेल भेज दिया है. साथ-साथ आगे भी जांच की जा रही है.