पटनाः गांधी मैदान थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर पॉकेटमार को पकड़ा है. ये शातिर चोर पॉकेटमारी के पैसे से सोने के गहनों की खरीद किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से सोने के गहने और कई सामान बरामद किए हैं.
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिन पूर्व लोजपा का कार्यक्रम बापू सभागार में मनाया गया था. जिसमें मोहम्मद सनवर नाम के चोर ने कई लोगों का पॉकेट मारा था. जिसके कई दिनों बाद सनवर पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने जब पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि सारा सामान मोहम्मद वकील के पास है. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद वकील के घर छापेमारी की तो पुलिस के हाथ सोने का खजाना लगा. जिसमें चोरी के सामान, गहना और कैश था.
15 लाख के आभूषण बरामद
इन दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के गहने और 5 लाख कैश बरामद किये हैं. ये शातिर चोर चोरी किये हुए पैसे से गहना खरीदते थे. ये बड़ी कार्रवाई गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई है. पुलिस की माने तो पहले भी ये लोग जेल जा चुके हैं. पुलिस इनके गिरोह के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.