पटना: राजधानी में पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लूटेरा से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान अगमकुआं थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार और बहादुरपुर थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार के रुप में की गई है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन गोलंबर से अपराधियों को धर दबोचा गया. इसके पास के एक लोडेड पिस्टल और ऑटो को पुलिस ने जब्त किया है.
कई अपराधिक घटना को दे चुका है अंजाम
दरसल गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ में अपराधियों ने अपराध की कई घटना को स्वीकार किया है. वहीं, इन अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.