पटनाः बिहार के मसौढ़ी में सीरीपर प्राथमिक विद्यालय में चापाकल से झाग भरा काले रंग का जहरीला पानी निकल रहा है. ऐसे में पूरा स्कूल इन दिनों दहशत में है और बच्चों के बीच संक्रमण का शिकार ना हो जाए, इस बात को भय सता रहा है. पानी सही नहीं मिलने से मध्यान भोजन भी यहां एक महीने से बंद है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ मसौढ़ी, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन
स्कूल के हैंडपंप से जहरीला पानी: मसौढ़ी प्रखंड से सीरीपर प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों पानी के कारण मध्यान्ह भोजन बंद है और स्कूल के संचालक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को त्राहिमाम संदेश दिया है. स्कूल के हैंड पंप से जहरीला पानी निकल रहा है. चापाकल चलाने गाज भरा पानी निकल काले रंग का पानी निकल रहा है. चापाकल को चलाने पर सेन जैसा झाग बन रहा है और या किसी बीमारी के आने की आहट दे रहा है.
"बहुत गंदा पानी निकल रहा है, पीने लायक नहीं है. पीएंगे तो बीमार पड़ जाएंगें. जब से स्कूल खुला छुट्टी के बाद ऐसा ही गाद वाला पानी आ रहा है"- छात्र, सीरीपर प्राथमिक विद्यालय
विभाग को लिखी गई चिट्ठी: इस पानी से बच्चों के बीच संक्रमण ना हो जाए इस बात का भय सताने लगा है. इसलिए इस का पानी पीना बंद कर दिया गया है. स्कूल की संचालिका अंजू देवी ने कहा है कि महीने भर से मध्यान भोजन बंद है विभाग को चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन अभी तक चापाकल को कोई बनाने में रुचि नहीं ले रहा है.
"स्कूल के चापाकल में काले रंग का झाग जैसा जहरीला पानी निकल रहा है. स्कूल में हमलोग को डर है कि कहीं ये पानी कोई इस्तोमालना कर कर ले. इसके चलते मध्यान भोजन भी नहीं बन रा है, बंद है. बच्चे परेशान हैं, विभाग की तरफ से कोई सूध नहीं ली गई है"- अंजू कुमारी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय सीरीपर, मसौढ़ी