ETV Bharat / state

यूपी में बाबा बा वाली.. अनामिका अंबर 26 दिसंबर को फिर आ रहीं पटना - यूपी में बाबा बा

सोनपुर मेले में काव्यपाठ करने से रोके जाने के बाद एक बार फिर कवयित्री अनामिका जैन अंबर का बिहार में कार्यक्रम रखा गया है. इस बार अनामिका जैन को खुद बीजेपी अपने कार्यक्रम में निमंत्रित करके न सिर्फ उनसे काव्यपाठ करवाएगी, बल्कि उन्होंने सम्मानित भी करेगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 2:45 PM IST

पटना : 'यूपी में बाबा बा..' गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन (Poet Anamika Jain Amber) अंबर एक बार फिर पटना आ रही हैं. इस बार उन्हें निमंत्रण बिहार भाजपा की ओर से भेजा जाएगा. संस्कृति कला मंच (बीजेपी प्रकोष्ठ) कवयित्री अनामिका जैन का काव्यपाठ पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कराएगा. इस कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रहीं हैं. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अगले ही दिन यानी 26 दिसंबर को अनामिका जैन अंबर का काव्यपाठ (Poetry recitation of Poet Anamika Jain in Patna) होगा. इसी दिन बीजेपी ने उन्हें सम्मानित करने का भी फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

बीजेपी करेगी कवयित्री अनामिका को सम्मानित: कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार की धरती पर महिला कवयित्री का अपमान हुआ है. भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि दिनकर की धरती पर साहित्य का अपमान हुआ है. उन्हें सोनपुर मेले में काव्यपाठ का निमंत्रण देकर उन्हें काव्य पाठ के लिए रोक लेना बड़ा गुनाह है. संस्कृति कला मंच 26 दिसंबर को उन्हें सम्मानित करेगा और पटना में उनका काव्यपाठ भी करवाएगा.

''दिनकर जी की धरती पर साहित्य का अपमान कहीं न कहीं बिहार का अपमान है. ये देश की बेटी है. बिहार सरकार ने उन्हें बुलाकर काव्य पाठ नहीं करवाया ये बहुत बड़ा गुनाह है. 26 दिसंबर को कला संस्कृति मंच अनामिका जैन अंबर का काव्यपाठ करवाएगी साथ ही उन्हें सम्मानित भी करेगा"- वरुण कुमार सिंह, कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष

सोनपुर मेले के विवाद के बाद अब पटना में कार्यक्रम: कवित्री अनामिका जैन को लेकर हाल ही में विवाद खड़ा हो गया था. सोनपुर मेले के दौरान कवयित्री अनामिका जैन को भी काव्य पाठ के लिए बुलाया था. लेकिन किन्ही कारणों से अनामिका जैन को काव्य पाठ से रोक दिया गया. बाद में दूसरे कवियों ने भी काव्य पाठ से इंकार कर दिया और कार्यक्रम स्थगित हो गया. भाजपा ने घटनाक्रम पर दुख व्यक्त किया था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश सरकार की आलोचना भी की थी.

क्या है मामला: दरअसल, 25 नवंबर को सोनपुर मेले में प्रख्यात कवियत्री अनामिका अंबर (UP Me Baba Ba Fame Anamika Ambar) का अपमान किए जाने का आरोप है. यहां हरिहर क्षेत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए कई कवियों को निमंत्रण भेजा गया था. अनामिक अंबर भी इन कवियों में शामिल थीं, लेकिन उन्हें ऐन वक्त पर काव्य पाठ से मना कर दिया (Poets Boycotted Kavi Sammelan in Sonepur) गया. इस बीच अनामिका जैन अंबर में फेसबुक लाइव आकर बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार डर गई है.

हालांकि इस पूरे घटना क्रम पर तब कवि अनामिका जैन ने शेर पढ़कर बिहार सरकार पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था कि- 'मिटाकर मुझको रख देने की हर हसरत को भी देखूंगी, खुदा खुद को भी समझे उनकी ताकत को भी देखूंगी,मुकद्दर को मेरे तय करने वालों आज यह सुनलो मोहब्बत को भी देखूंगी मैं नफरत को भी देखूंगी.'

पटना : 'यूपी में बाबा बा..' गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन (Poet Anamika Jain Amber) अंबर एक बार फिर पटना आ रही हैं. इस बार उन्हें निमंत्रण बिहार भाजपा की ओर से भेजा जाएगा. संस्कृति कला मंच (बीजेपी प्रकोष्ठ) कवयित्री अनामिका जैन का काव्यपाठ पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कराएगा. इस कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रहीं हैं. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अगले ही दिन यानी 26 दिसंबर को अनामिका जैन अंबर का काव्यपाठ (Poetry recitation of Poet Anamika Jain in Patna) होगा. इसी दिन बीजेपी ने उन्हें सम्मानित करने का भी फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

बीजेपी करेगी कवयित्री अनामिका को सम्मानित: कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार की धरती पर महिला कवयित्री का अपमान हुआ है. भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि दिनकर की धरती पर साहित्य का अपमान हुआ है. उन्हें सोनपुर मेले में काव्यपाठ का निमंत्रण देकर उन्हें काव्य पाठ के लिए रोक लेना बड़ा गुनाह है. संस्कृति कला मंच 26 दिसंबर को उन्हें सम्मानित करेगा और पटना में उनका काव्यपाठ भी करवाएगा.

''दिनकर जी की धरती पर साहित्य का अपमान कहीं न कहीं बिहार का अपमान है. ये देश की बेटी है. बिहार सरकार ने उन्हें बुलाकर काव्य पाठ नहीं करवाया ये बहुत बड़ा गुनाह है. 26 दिसंबर को कला संस्कृति मंच अनामिका जैन अंबर का काव्यपाठ करवाएगी साथ ही उन्हें सम्मानित भी करेगा"- वरुण कुमार सिंह, कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष

सोनपुर मेले के विवाद के बाद अब पटना में कार्यक्रम: कवित्री अनामिका जैन को लेकर हाल ही में विवाद खड़ा हो गया था. सोनपुर मेले के दौरान कवयित्री अनामिका जैन को भी काव्य पाठ के लिए बुलाया था. लेकिन किन्ही कारणों से अनामिका जैन को काव्य पाठ से रोक दिया गया. बाद में दूसरे कवियों ने भी काव्य पाठ से इंकार कर दिया और कार्यक्रम स्थगित हो गया. भाजपा ने घटनाक्रम पर दुख व्यक्त किया था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश सरकार की आलोचना भी की थी.

क्या है मामला: दरअसल, 25 नवंबर को सोनपुर मेले में प्रख्यात कवियत्री अनामिका अंबर (UP Me Baba Ba Fame Anamika Ambar) का अपमान किए जाने का आरोप है. यहां हरिहर क्षेत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए कई कवियों को निमंत्रण भेजा गया था. अनामिक अंबर भी इन कवियों में शामिल थीं, लेकिन उन्हें ऐन वक्त पर काव्य पाठ से मना कर दिया (Poets Boycotted Kavi Sammelan in Sonepur) गया. इस बीच अनामिका जैन अंबर में फेसबुक लाइव आकर बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार डर गई है.

हालांकि इस पूरे घटना क्रम पर तब कवि अनामिका जैन ने शेर पढ़कर बिहार सरकार पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था कि- 'मिटाकर मुझको रख देने की हर हसरत को भी देखूंगी, खुदा खुद को भी समझे उनकी ताकत को भी देखूंगी,मुकद्दर को मेरे तय करने वालों आज यह सुनलो मोहब्बत को भी देखूंगी मैं नफरत को भी देखूंगी.'

Last Updated : Nov 29, 2022, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.