ETV Bharat / state

छठ के बाद पटना के घाटों पर जमा है 50 टन से अधिक कचरा, देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट - Ganga Ghat Cleaning In Patna

छठ महापर्व के बाद राजधानी के घाटों पर फैले गंदगी के अंबार की सफाई अभियान को पटना नगर निगम ने तेज कर दिया है. गंगा घाटों पर फैली गंदगी को समेटने में पटना नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:07 PM IST

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ संपन्न हो चुका है. इसी बीच राजधानी पटना के गंगा घाटों पर पूजन सामग्री चारों तरफ बिखर पड़ा है. घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घाटों की साफ-सफाई कर सुंदर बनाने के लिए पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की टीमें अलग-अलग घाटों पर काम (Ganga Ghat Cleaning In Patna) कर रही है. पटना के गंगा किनारे सभी छठ घाटों की बात करें तो 50 टन से अधिक कचरा जमा हो गया था, जिसके बाद नगर निगम ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर तमाम छठ घाटों से पूजन सामग्री और अन्य कचड़े को काफी हद तक साफ-सुथरा कर लिया है. गंगा घाटों पर साफ सफाई का काम लगातार जारी है और यहां से वैन पर कचरा लोड करके सीधे रामचक बेरिया कचरा डंपिंग यार्ड में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: घाट की सफाई कर रहे सफाईकर्मी को मिली पिस्टल, मचा हड़कंप

"पहले के अपेक्षाकृत गंगा घाटों पर साफ-सफाई अच्छी है लेकिन अभी भी साफ सफाई को और बेहतर करने की आवश्यकता है. गंगा नदी किनारे फूल-पत्ती सहित कई सामग्री बिखरे हुए हैं, उसकी भी साफ-सफाई करने की जरूरी है."-शशि सिंह, स्थानीय युवा

घर के पूजा अवशेषों को गंगा घाट पर ना फेंकने की अपीलः पटना नगर निगम के आयुक्त कार्यालय से जानकारी दी गई है कि 31 अक्टूबर को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व की समाप्ति हुई और इसी दिन से निगम के सफाई कर्मी साफ सफाई में लग गए और 2 दिनों में पटना के तमाम छठ घाट पर साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. कुछ घाटों पर सफाई के बाद भी लोग अपने घरों के पूजन सामग्री और प्रसाद के अवशेष को गंगा के घाटों पर प्रवाहित कर रहे हैं और इसे साफ करने के लिए भी नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर शाम के समय गंगा घाटों पर साफ सफाई मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया है. पटना नगर निगम ने लोगों से भी अपील किया है कि पूजा के पश्चात अपने घर के पूजा अवशेषों को गंगा घाट पर ना फेंके और उसे निगम के डोर टू डोर कचरा वाहन में ही डालें.


नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा है अभियानः बुधवार देर शाम ईटीवी भारत की टीम गंगा घाट पर साफ सफाई का रियलिटी जानने पटना के दीघा घाट पहुंची तो साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल नजर आई और दर्जनों की संख्या में सफाईकर्मी घाटों पर झाड़ू लगाते हुए और कचरा को इकट्ठा करके उसे कचरा वाहन में डालते हुए नजर आए. इसके अलावा नगर निगम का सफाई वाहन भी नजर आया जिसमें सफाई निरीक्षक सफाई कार्य की मॉनिटरिंग करते नजर आए.

कार्तिक पूर्णिमा तक घाटों पर चलेगा अभियानः सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि नगर आयुक्त की तरफ से निर्देशित किया गया है कि तमाम घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान तक घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल बनी रहे. उनके जिम्मे दर्जनभर से अधिक घाट हैं जहां पर 100 से अधिक संख्या में मजदूर साफ-सफाई कर रहे हैं और साफ सफाई का काम घाट निर्माण के समय से ही यानी कि 15 दिन पूर्व से ही शुरू है. प्रतिदिन गंगा घाटों पर शाम में सफाई करके कचरा को कचरा वाहन में डाला जा रहा है. लोग घाट पर पहुंचें तो उन्हें स्वच्छ वातावरण और चारों तरफ स्वच्छता नजर आए. निगम की ओर से इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. लोग अभी भी आ रहे हैं और गंगा नदी में पूजन सामग्री को विसर्जित कर रहे हैं और उनकी टीम लगी हुई है जो उनके विसर्जन करते हैं सीधे उसे निकालकर अलग कर रही है और फिर पानी सूखने के बाद उसे कचरा वाहन में डालकर रामचक बेरिया कचरा डंप डंपिंग यार्ड में भेज रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में अब गंगा नहीं होगी मैली, 6 जगह लगाए जा रहे 'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट'

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ संपन्न हो चुका है. इसी बीच राजधानी पटना के गंगा घाटों पर पूजन सामग्री चारों तरफ बिखर पड़ा है. घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घाटों की साफ-सफाई कर सुंदर बनाने के लिए पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की टीमें अलग-अलग घाटों पर काम (Ganga Ghat Cleaning In Patna) कर रही है. पटना के गंगा किनारे सभी छठ घाटों की बात करें तो 50 टन से अधिक कचरा जमा हो गया था, जिसके बाद नगर निगम ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर तमाम छठ घाटों से पूजन सामग्री और अन्य कचड़े को काफी हद तक साफ-सुथरा कर लिया है. गंगा घाटों पर साफ सफाई का काम लगातार जारी है और यहां से वैन पर कचरा लोड करके सीधे रामचक बेरिया कचरा डंपिंग यार्ड में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: घाट की सफाई कर रहे सफाईकर्मी को मिली पिस्टल, मचा हड़कंप

"पहले के अपेक्षाकृत गंगा घाटों पर साफ-सफाई अच्छी है लेकिन अभी भी साफ सफाई को और बेहतर करने की आवश्यकता है. गंगा नदी किनारे फूल-पत्ती सहित कई सामग्री बिखरे हुए हैं, उसकी भी साफ-सफाई करने की जरूरी है."-शशि सिंह, स्थानीय युवा

घर के पूजा अवशेषों को गंगा घाट पर ना फेंकने की अपीलः पटना नगर निगम के आयुक्त कार्यालय से जानकारी दी गई है कि 31 अक्टूबर को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व की समाप्ति हुई और इसी दिन से निगम के सफाई कर्मी साफ सफाई में लग गए और 2 दिनों में पटना के तमाम छठ घाट पर साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. कुछ घाटों पर सफाई के बाद भी लोग अपने घरों के पूजन सामग्री और प्रसाद के अवशेष को गंगा के घाटों पर प्रवाहित कर रहे हैं और इसे साफ करने के लिए भी नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर शाम के समय गंगा घाटों पर साफ सफाई मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया है. पटना नगर निगम ने लोगों से भी अपील किया है कि पूजा के पश्चात अपने घर के पूजा अवशेषों को गंगा घाट पर ना फेंके और उसे निगम के डोर टू डोर कचरा वाहन में ही डालें.


नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा है अभियानः बुधवार देर शाम ईटीवी भारत की टीम गंगा घाट पर साफ सफाई का रियलिटी जानने पटना के दीघा घाट पहुंची तो साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल नजर आई और दर्जनों की संख्या में सफाईकर्मी घाटों पर झाड़ू लगाते हुए और कचरा को इकट्ठा करके उसे कचरा वाहन में डालते हुए नजर आए. इसके अलावा नगर निगम का सफाई वाहन भी नजर आया जिसमें सफाई निरीक्षक सफाई कार्य की मॉनिटरिंग करते नजर आए.

कार्तिक पूर्णिमा तक घाटों पर चलेगा अभियानः सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि नगर आयुक्त की तरफ से निर्देशित किया गया है कि तमाम घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान तक घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल बनी रहे. उनके जिम्मे दर्जनभर से अधिक घाट हैं जहां पर 100 से अधिक संख्या में मजदूर साफ-सफाई कर रहे हैं और साफ सफाई का काम घाट निर्माण के समय से ही यानी कि 15 दिन पूर्व से ही शुरू है. प्रतिदिन गंगा घाटों पर शाम में सफाई करके कचरा को कचरा वाहन में डाला जा रहा है. लोग घाट पर पहुंचें तो उन्हें स्वच्छ वातावरण और चारों तरफ स्वच्छता नजर आए. निगम की ओर से इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. लोग अभी भी आ रहे हैं और गंगा नदी में पूजन सामग्री को विसर्जित कर रहे हैं और उनकी टीम लगी हुई है जो उनके विसर्जन करते हैं सीधे उसे निकालकर अलग कर रही है और फिर पानी सूखने के बाद उसे कचरा वाहन में डालकर रामचक बेरिया कचरा डंप डंपिंग यार्ड में भेज रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में अब गंगा नहीं होगी मैली, 6 जगह लगाए जा रहे 'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.