पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सासाराम से रैली की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जेडीयू ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी नेता के साथ जेडीयू के नेता भी जनसभा स्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभी रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के साथ जेडीयू ने भी झोंकी ताकत
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे.
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है पार्टी की तरफ से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह लगातार सभा स्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का संबोधन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. इसके लिए एक साथ कई विधानसभा क्षेत्रों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जोड़ा जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभाएं
23 अक्टूबर- सासाराम, गया और भागलपुर
28 अक्टूबर- दरभंगा मुजफ्फरपुर और पटना
01 नवंबर- छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर
03 नवंबर- पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया
पीएम की रैली से जेडीयू को उम्मीद
लोजपा के कारण जेडीयू की मुश्किलें बढ़ गई है. कई तरह के कन्फ्यूजन लोजपा ने पैदा करने की कोशिश की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरी कोशिश की है कि लोजपा के कन्फ्यूजन का एनडीए को नुकसान ना हो. अब जेडीयू की कोशिश है कि प्रधानमंत्री के रैली के माध्यम से जो कन्फ्यूजन बचा है. उसे भी दूर कर लिया जाए और इसलिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा रखी है.