पटना: मंगलवार को प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया. इस दौरान 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ने कई सुझाव दिए. इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल की तस्वीर बदली हुई नजर आयी. वे इस तस्वीर में मुंह पर गमछा लपेटे नजर आए. दरअसल, पीएम मोदी गमछे को कोरोना के खिलाफ हथियार बनाकर इस्तेमाल करने की लगातार अपील कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत अकाउंट पर अब गमछा लपेटे तस्वीर फ्लैश हो रही है.
बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने लगातार देशवासियों से अपील कर रहे थे कि वे मास्क की जगह गमछे को तरजीह दें और गमछे से ही मुंह ढकें. पीएम ने देशवासियों को गमछा के उपयोग की सलाह दी थी. जिसे बिहारवासियों ने स्वीकार किया और सोशल मीडिया पर गमछे के साथ फोटो पोस्ट की. कुछ लोग हैशटैग के साथ गमछा चैलेंज करते नजर आए तो कहीं इसे स्टाइल से बांधकर इसे हिट किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: पटनाइट्स ने पीएम मोदी के चैलेंज को किया स्वीकार, मुंह पर बांधा गमछा
प्रधानमंत्री ने गमछा चैलेंज देकर लोगों को किया जागरूक
पटना के लोग मुंह पर गमछा बांधे हुए यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए चैलेंज को वह लोग स्वीकार कर रहे हैं और इसी गमछा के सहारे वह कोरोना जैसी बीमारी से जंग जीतने में सफलता हासिल करेंगे. कई लोगों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह चैलेंज देकर लोगों को जागरूक किया है.
कृषि मंत्री ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'कोरोना से बचाव लिए मास्क न होने पर गमछे का प्रयोग करें' को ईटीवी भारत ने एक मुहिम तहत चलाया. अब बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा पीएम के गमछा चैलेंज को ईटीवी भारत ने जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ा योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें - NEWS IMPACT: मंत्री ने ETV भारत के गमछा चैलेंज को सराहा, कहा- PM के आह्वान को लोगों तक पहुंचाया
बढ़ी लॉकडाउन की मियाद
मंगलवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन की मियाद को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, अगर इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी तो वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.