पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को पीएम मोदी ने बिहार में सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2021 तक शहर के सभी घरों के पानी का ट्रीटमेंट किया जायेगा. ताकि गंगा नदी साफ रह सके.
वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन
पीएम मोदी ने इन योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया. चार में से तीन परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है. दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए और एक परियोजना रविर फ्रंट डेवलपमेंट से जुड़ी है.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है. इस मौके पर खुद सीएम नीतीश कुमार भी सीएम आवास से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे. पीएम मोदी ने पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. इसके अलावा पटना नगर निगम क्षेत्र में ही करमलीचक में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया.
क्या कहते हैं भवन निर्माण मंत्री
इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी को साफ रखना है. शहर में जो लम्बे समय से रह रहे हैं, उनका सपना भी था कि गंगा निर्मल रहे. जिसको प्रधानमंत्री ने उन सपनो को पूरा किया है.
गंदे पानी का ट्रीटमेंट
अशोक चौधरी ने कहा कि इस ट्रीटमेंट प्लांट के तहत जितने भी क्षेत्र आते हैं, उन सभी क्षेत्रों के गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके गांगा नदी में डाला जायेगा. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस पानी की रिसाइक्लिंग की जायेगी, उस पानी से किसानों को खेती के उपयोग के लिए दिया जायेगा.
इस ट्रीटमेंट प्लांट के तहत पटना के 16 हजार घरों को जोड़ना है. लेकिन अभी तक मात्र 4 हजार घरों को ही जोड़ा गया है. 2021 तक सभी घरों को जोड़ दिया जाएगा. यदि आवश्यकता पड़ेगी तो और घरों को भी जोड़ा जायेगा.
मोकामा से हुआ था शिलान्यास
बता दें लोकसभा चुनाव से पहले 14 अक्टूबर 2017 में इस परियोजना का पीएम मोदी ने मोकामा से शिलान्यास किया था. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि जिस चीज का हमारी सरकार शिलान्यास करती है, उसे बहुत जल्द पूरा भी करती है.