पटनाः पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. पटना में भी मोदी जी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर पटना मेयर सीता साहू और उपमहापौर मीरा ने मरीजों को फल वितरण कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
'फल वितरण कर मनाया जन्मदिन'
देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का 69 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना मेयर ने सीता साहू और उपमहापौर मीरा ने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़ित मरीजों को फल वितरित कर भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना की. इस बीच नगर निगम के पार्षदों की ओर से नरेन्द्र मोदी जिन्दबाद के नारे लगाए गए. गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4468145_patna.jpg)
मौके पर सीता साहू ने कहा कि पूरा देश मोदी जी का जन्मदिन मना रहा है. उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम की ओर से मरीजों को फल वितरण कर मोदी जी की दीर्घायु होने की कामना की गयी.