पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में कई दिग्गज नेताओं में सम्राट चौधरी को चुना गया. वहीं सम्राट की पगड़ी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को भी काफी अच्छी लगी.
ये भी पढे़ं- Bihar Politics: सम्राट चौधरी के स्वागत में लड्डू तैयार, BJP कार्यकर्ताओं के बीच बाटेंगे विधायक
पगड़ी के कायल हुए दिग्गज नेता: भारतीय जनता पार्टी की मिशन 2024 को साधने के लिए बीजेपी की ओर से एक पर एक चौंकाने वाले फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने सम्राट चौधरी को पार्टी का कमान सौंपा है. जानकारी के मुताबिक सम्राट चौधरी को प्रदेश की कमान सौंपकर लव-कुश वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगी हुई है. युवा नेता सम्राट चौधरी खुद कार्यकर्ताओं के साथ ही कई युवाओं के साथ हर समय अपने दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. यहीं कारण है कि बीजेपी ने सम्राट चौधरी के कंधों पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.
सम्राट ही दे सकते सीएम नीतीश को जवाब: माना जा रहा है कि सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीजेपी के ऐसे नेता हैं. जो केवल सीएम नीतीश कुमार तक को वन टू वन जवाब देने में माहिर हैं. इसके पहले कई बार उन्होंने सदन में भी ऐसा करके दिखाया है.
पंचायती राज विभाग को भी संभाला: बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी इसके पहले एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं. जब नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ा और महागठबंधन में गए. उसके बाद से ही सम्राट चौधरी ने पगड़ी बांधकर शपथ ली थी कि जब तक सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से हटा नहीं देंगे. तब तक पगड़ी नहीं खोलेंगे.
युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी: बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. भरोसा है कि सम्राट चौधरी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. उनके कार्यकाल में 2024 में हमलोग 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. साथ ही 2025 विधानसभा चुनाव में अपनी बदौलत सरकार बनाएंगे. उसके बाद ही सम्राट चौधरी का पगड़ी हटेगा.