पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को एक बार फिर कई योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने पुल से जुड़ी 9 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाने की भी योजना शामिल है.
'14260 करोड़ रुपये होंगे खर्च'
9 योजनाओं पर करीब 14260 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे. शिलान्यास के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. 9 राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 350 किलोमीटर है. योजनाओं के शिलान्यास पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार का मकसद बिहार का सर्वांगीण विकास करना है. क्योंकि बिहार का विकास किए बिना देश का विकास संभव नहीं है.
'पीएम को बिहार से लगाव'
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार से पुराना लगाव है. उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का मुहिम छेड़ा है. और उसे वो साकार कर के रहेंगे. आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिये सबसे पहले बिहार का सर्वांगीण विकास जरूरी है. इसलिए पीएम मोदी ने गंगा पर पुल बनाने और सड़क निर्माण समेत 9 योजनाओं का शिलान्यास किया.
बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और इन दिनों सियासी दिग्गजों की नजर बिहार पर कुछ ज्यादा ही है. बात सिर्फ केंद्रीय स्तर की नहीं है. बिहार के पंचायत-पंचायत विकास कार्यों के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम लगातार जारी हैै. सांसद-विधायक हर एक दिन अपने-अपने क्षेत्र में किसी ना किसी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं.