पटनाः पटना एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से लगातार विमान परिचालन में विलंब हो रहा है. कल भी पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले 11 विमान विलंब से पहुंचे थे. आज सुबह से ही विमानों का विलंब होना जारी है. पटना एयरपोर्ट पर 10 बजे तक एक भी विमान कोहरे की वजह से लैंड नहीं कर पाया है. सुबह आनेवाले दो जोड़ी विमानों का परिचालन लगातार विलंब से किया जा रहा है.
विजिबिलिटी कम होने से आ रही हैं दिक्कतें
निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर रनवे पर कम विजिबिलिटी होने के कारण ही विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की मार से विमान परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों के विलंब होने से यात्री कापी परेशान हो रहे हैं.
दो दिनों से स्थिति में आयी है सुधार
निश्चित तौर पर ठंड के मौसम आते ही बिहार में घने कोहरे शुरू हो जाते हैं. कहीं ना कहीं इसका असर इस बार विमान परिचालन पर देखा जा रहा है. हालांकि पिछले 2 दिनों से पटना एयरपोर्ट पर सभी विमान पहुंचे हैं. विमान विलंब से जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई भी विमान रद्द नहीं किया गया है. कुल मिलाकर देखें तो 44 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है.