ETV Bharat / state

Patna News: जलस्तर बढ़ते ही खोल दिया पीपा पुल, जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा नदी पार कर रहे लोग - ईटीवी भारत न्यूज

गंगा का जलस्तर बढ़ने से कच्ची दरगाह को जोड़ने वाला पीपा पुल को पहले खोल दिया गया है. जिसके वजह से आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दियारावासियों को आने जाने का एक मात्र साधन नाव ही बच गया है. लोग दहशत में गंगा नदी पार करने को विवश हैं. पढ़ें पूरी खबर

पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन
पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:05 PM IST

पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन

पटनासिटी: बिहार पटना में गंगा नदी उफान पर है. पटना सिटी की कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को सुरक्षा को लेकर खोल दिया. लेकिन यहां के वासिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां को लोगों को आने जाने के लिए एक मात्र साधन नाव है. जहां नाविकों की मनमानी के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव के सहारे गंगा पार करने को मजबूर हैं. नाविक की कभी भी अगर लापरवाही हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन पीपा पुल के खुल जाने की वजह से मजबूरन लोगों को यह करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: एक नाव पर दो जीप, एक ऑटो और सैकड़ों सवार..प्रशासन को हादसे का इंतजार.. ?

पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन: आपको बता दें कि कच्ची दरगाह को जोड़ने वाला पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन यह लाइफलाइन को बंद कर दिया गया है. दियारावासी नाव की सवारी कर दहशत में गंगा नदी को पार करने को विवश हैं. नाविक नाव पर भारी भरकम सामान, कार आदि के साथ आदमी को ढोने का काम करते हैं, ऐसे में थोड़ी सी चूक कई लोगों की जान ले सकती है.

जिला प्रशासन नहीं कर रहा पहल: इस सब के बीच परेशानी की बात यह है कि नाविक की मनमानी रोकने और नाव परिचालन के लिए घाटों की मरम्मत करने के लिए जिला प्रशासन भी इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों की माने तो पक्का पुल बनाने प्रक्रिया शुरू तो हो गई है पर उस काम में तीव्र गति से नहीं हो रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिहार सरकार प्रत्येक वर्ष पीपा पुल लगाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. पक्की पुल के निर्माण से कई दियारा क्षेत्र के लोगों को खतरों की सवारी से छुटकारा मिल सके.

पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन

पटनासिटी: बिहार पटना में गंगा नदी उफान पर है. पटना सिटी की कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को सुरक्षा को लेकर खोल दिया. लेकिन यहां के वासिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां को लोगों को आने जाने के लिए एक मात्र साधन नाव है. जहां नाविकों की मनमानी के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव के सहारे गंगा पार करने को मजबूर हैं. नाविक की कभी भी अगर लापरवाही हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन पीपा पुल के खुल जाने की वजह से मजबूरन लोगों को यह करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: एक नाव पर दो जीप, एक ऑटो और सैकड़ों सवार..प्रशासन को हादसे का इंतजार.. ?

पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन: आपको बता दें कि कच्ची दरगाह को जोड़ने वाला पीपा पुल दियारावासियों की लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन यह लाइफलाइन को बंद कर दिया गया है. दियारावासी नाव की सवारी कर दहशत में गंगा नदी को पार करने को विवश हैं. नाविक नाव पर भारी भरकम सामान, कार आदि के साथ आदमी को ढोने का काम करते हैं, ऐसे में थोड़ी सी चूक कई लोगों की जान ले सकती है.

जिला प्रशासन नहीं कर रहा पहल: इस सब के बीच परेशानी की बात यह है कि नाविक की मनमानी रोकने और नाव परिचालन के लिए घाटों की मरम्मत करने के लिए जिला प्रशासन भी इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों की माने तो पक्का पुल बनाने प्रक्रिया शुरू तो हो गई है पर उस काम में तीव्र गति से नहीं हो रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिहार सरकार प्रत्येक वर्ष पीपा पुल लगाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. पक्की पुल के निर्माण से कई दियारा क्षेत्र के लोगों को खतरों की सवारी से छुटकारा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.