ETV Bharat / state

Love Letter For Tejashwi :'नौकरी न मिली तो इहो वैलेंटाइन पार हो जाई, तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी Viral - ईटीवी भारत न्यूज

बेरोजगार पिंकी वेलेंटाइन डे से ठीक एक सप्ताह पहले तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बिहार के नाम एक खत लिखी है. जिसमें बनारस वाला इश्क किताब का जिक्र किया गया है. चिट्ठी में यह लिखा है अगर नौकरी नहीं मिली तो यह वैलेंटाइन भी चला जाएगा. यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.पढ़ें पूरी खबर...

पिंकी की चिठ्ठी वायरल
पिंकी की चिठ्ठी वायरल
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:09 AM IST

पटना : बेरोजगार पिंकी वेलेंटाइन डे ठीक एक सप्ताह पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी (letter to Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) यादव के नाम एक खत लिखी है. जिसमें बनारस वाला इश्क किताब और टीवी सीरियल पटकथा लेखक 'प्रभात बांधूल्य' का जिक्र किया है. चिट्ठी में यह लिखा है अगर नौकरी नहीं मिली तो यह वैलेंटाइन भी चला जाएगा. यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे पिंकी नाम की लड़की ने लिखा है.

ये भी पढ़ें : World Cancer Day: वर्ल्ड कैंसर डे पर तेजस्वी ने दी सौगात, कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा 38 जिलों में शुरू

हैंडसम हंक डिप्टी सीएम को पत्र: पिंकी ने हैंडसम हंक डिप्टी सीएम को पत्र में लिखा है कि आपको पता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखक 'प्रभात बांधूल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं.

पिंकी की चिठ्ठी वायरल
पिंकी की चिठ्ठी वायरल

नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे: पत्र में लिखा है कि सोंचते हैं जब नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे और नौकरी तो लगने से रहा. एक तो वैकेंसी नही है. वेकैंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है. इ सब देखते-देखते इ हो वैलेंटाइन पार होने वाला है. लगता है हम प्रपोज भी न कर पाएंगे. बड़े उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे है, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे.


पत्र में बेरोजगारी का जिक्र: मेरी लेखनी उन्हें पसंद आई होगी. बतौर लेखक तो मैं यही चाहता हूं कि लोगों के दिल में रहूं. लोग मेरी काम से प्रभावित हो. इस पत्र में एक प्रमुख बात रोजगार का है. हमारे बिहार में बेरोजगारी एक समस्या है. जिससे लोग पलायन के लिए मजबूर होते है.

युवाओं के बारे में तनिक सोचिए: तेजस्वी जी युवा हैं. ऐसे में वह उनसे अपील करेंगें कि उन्हें युवाओं के बारे में सोचना चाहिए, नौकरी के लिए वैकेंसी निकालने पर काम करना चाहिए ताकि खत में जो लड़की का दर्द दिख रही है. ऐसे हजारों और लाखों की संख्या में लड़के लड़कियां होंगे जो चाहते हैं कि मनपसंद नौकरी मिले की घर परिवार को अपने प्यार से परिचय करवा सकें. लड़कों के बेरोजगार रहने पर कई बार लड़की के परिवार वाले उसके पसंद से शादी नहीं करते हैं.

पटना : बेरोजगार पिंकी वेलेंटाइन डे ठीक एक सप्ताह पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी (letter to Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) यादव के नाम एक खत लिखी है. जिसमें बनारस वाला इश्क किताब और टीवी सीरियल पटकथा लेखक 'प्रभात बांधूल्य' का जिक्र किया है. चिट्ठी में यह लिखा है अगर नौकरी नहीं मिली तो यह वैलेंटाइन भी चला जाएगा. यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे पिंकी नाम की लड़की ने लिखा है.

ये भी पढ़ें : World Cancer Day: वर्ल्ड कैंसर डे पर तेजस्वी ने दी सौगात, कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा 38 जिलों में शुरू

हैंडसम हंक डिप्टी सीएम को पत्र: पिंकी ने हैंडसम हंक डिप्टी सीएम को पत्र में लिखा है कि आपको पता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखक 'प्रभात बांधूल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं.

पिंकी की चिठ्ठी वायरल
पिंकी की चिठ्ठी वायरल

नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे: पत्र में लिखा है कि सोंचते हैं जब नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे और नौकरी तो लगने से रहा. एक तो वैकेंसी नही है. वेकैंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है. इ सब देखते-देखते इ हो वैलेंटाइन पार होने वाला है. लगता है हम प्रपोज भी न कर पाएंगे. बड़े उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे है, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे.


पत्र में बेरोजगारी का जिक्र: मेरी लेखनी उन्हें पसंद आई होगी. बतौर लेखक तो मैं यही चाहता हूं कि लोगों के दिल में रहूं. लोग मेरी काम से प्रभावित हो. इस पत्र में एक प्रमुख बात रोजगार का है. हमारे बिहार में बेरोजगारी एक समस्या है. जिससे लोग पलायन के लिए मजबूर होते है.

युवाओं के बारे में तनिक सोचिए: तेजस्वी जी युवा हैं. ऐसे में वह उनसे अपील करेंगें कि उन्हें युवाओं के बारे में सोचना चाहिए, नौकरी के लिए वैकेंसी निकालने पर काम करना चाहिए ताकि खत में जो लड़की का दर्द दिख रही है. ऐसे हजारों और लाखों की संख्या में लड़के लड़कियां होंगे जो चाहते हैं कि मनपसंद नौकरी मिले की घर परिवार को अपने प्यार से परिचय करवा सकें. लड़कों के बेरोजगार रहने पर कई बार लड़की के परिवार वाले उसके पसंद से शादी नहीं करते हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:09 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.