पटनाः शिक्षा विभाग ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर अमल किया है. राज्य के 28 हजार से ज्यादा मध्य विद्यालय में फिजिकल इंस्ट्रक्टर की बहाली करने जा रही है. मध्य विद्यालय में एक-एक फिजिकल इंस्ट्रक्टर की बहाली होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मीडिल स्कूलों की लिस्ट मांगी है. जहां, पहले से शारीरिक शिक्षक बहाल नहीं है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2012 में शारीरिक शिक्षक के पद पर नियोजन का कोई प्रावधान नहीं है. इस कारण शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर योग्यता परीक्षा के आधार पर चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इस नियमावली के अनुसार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक के परीक्षा, मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री होना जरुरी है.
बीएसइबी और एनसीईआरटी करेगी परीक्षा का आयोजन
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. फिजिकल इंस्ट्रक्टर के पदों पर नियोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) संयुक्त रूप से योग्यता परीक्षा का आयोजन करेगा. सफल अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर नियोजन इकाई फिजिकल इंस्ट्रक्टर के पद पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी करेगी.
2 हजार से भी कम हैं फिजिकल शिक्षक
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने फिजिकल इंस्ट्रक्टर की बहाली का आदेश बिहार सरकार को दिया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है. जानकारी के मुताबिक राज्य के मध्य विद्यालयों में पहले से कुछ शारीरिक शिक्षक बहाल हैं. लेकिन इनकी संख्या 2 हजार से भी कम है. ऐसे में बिहार के 28,648 मिडिल स्कूलों में से करीब 25 हाजार मिडिल स्कूलों में फिजिकल इंस्ट्रक्टर की बहाली संभावित है.