पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यालय (BJP Office Patna) में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अटल सभागार में चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी. चित्र प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया. चित्र प्रदर्शनी को देखने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भाजपा कार्यालय पहुंचे.
यह भी पढ़ें- पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन
'सबसे बड़ी बात है कि मोदी सरकार में प्रमाणिकता के साथ गरीबों के लिए काम हो रहा है. लगातार गरीब कल्याण पर काम किया गया. कई योजनाओं पर काम हुआ है. आज जो चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है, कहीं न कहीं उसमें उन्हीं बातों को दिखाया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में किया है.' -रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
'हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हैं. जितने कम समय में उन्होंने गरीबों से लेकर बेरोजगारों के कल्याण के लिए काम किया है, वह एक मिसाल है. हमें उनसे प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में हूबहू हर एक बातों को बताया गया है और दिखाया गया है. प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि किस तरह से किसानों के लिए गरीबों के लिए मजदूरों के लिए कोरोना काल मे भी काम किया गया है.' -नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री
नंद किशोर यादव ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ विरोध करना जानते हैं. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध नहीं किया था. आज उसी राम मंदिर के पास खड़ा होकर जुलूस निकालते हैं. विपक्ष को भी विरोध करते-करते प्रधानमंत्री मोदी के ही साथ आना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- PM MODI 71th Birthday Special: दुल्हन की तरह सजाया गया BJP दफ्तर, पिलाई जाएगी 'नमो चाय'