पटनाः पीएचईडी विभाग के काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. विभाग भ्रष्ट और ठीक से काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है. पीएचईडी विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि जो कर्मचारी काम में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
"हमारे जो पदाधिकारी काम नहीं करते हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पदाधिकारियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी."- रामप्रीत पासवान, मंत्री, पीएचईडी
कर्मचारियों के काम की निगरानी
मंत्री ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने अगर काम को लेकर लापरवाही बरती तो उनकी नौकरी जाना तय है. विभाग के बड़े पदाधिकारी कर्मचारियों के काम की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निगरानी में जो भी कर्मचारी भ्रष्ट और लापरवाह पाए जाएंगे उनपर तय कानून के तहत कार्रवाई होगी.
शिकायत मिलने पर किया जाएगा शो कॉज
रामप्रीत पासवान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य तब ही पूरा हो जब सब निष्ठापूर्वक मिलजुल कर काम करेंगे. इसे देखते हुए विभाग सख्ती से कर्मचारियों की निगरानी कर रहा है. किसी कर्मचारी की शिकायत मिलने पर सरकारी कानून के तहत प्रपत्र गठित करके उनपर शो कॉज किया जाएगा.