ETV Bharat / state

पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल्द लगेगा फ्लो मीटर: पीएचईडी विभाग

मुख्यमंत्री नल जल योजना पार्ट 2 में पानी की बर्बादी रोकने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी. पीएचईडी ने कई वार्डों में ऑटोमेटिक लेवल कंट्रोल को लगाने का निर्णय लिया है ताकि टंकी में पानी भरने और खाली होने पर मोटर अपने ही समय से बंद हो जाए.

waste
फ्लो मीटर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 9:41 AM IST

पटना: बिहार सरकार के उम्मीदों पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एक्टिव दिख रही है. वहीं, दूसरी तरफ विभाग के मंत्री से लेकर अधिकारी तक भी बिहार सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए लगातार बैठक भी कर रही है. मुख्यमंत्री नल जल योजना पार्ट 2 में पानी की बर्बादी रोकने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी. पीएचईडी ने कई वार्डों में ऑटोमेटिक लेवल कंट्रोल को लगाने का निर्णय लिया है ताकि टंकी में पानी भरने और खाली होने पर मोटर अपने ही समय से बंद हो जाए. विभाग ने इस सेंसर को लगाने के लिए सभी ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिया है.

पानी की क्वालिटी की होगी जांच
हर घर नल-जल योजना के तहत बोरिंग पाइप लाइन की डिजाइन रखरखाव में भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों को हर मौसम में पानी मिल सके. पानी की क्वालिटी और फ्लो मीटर सालों तक एक समान रहे. इसको लेकर बोरिंग लगाई जा रही है. बोरिंग के पानी की क्वालिटी रिपोर्ट विभाग को अलग से भेजी जाएगी. जब विभाग से अनुमति मिल जाती है तो इंजीनियर स्थल निरीक्षण करने के बाद ही बोरिंग कराया जाता है.

देखें रिपोर्ट

पंप में लगाया जाएगा फ्लो मीटर
बता दें कि जल बर्बादी को रोकने के लिए नल जल आपूर्ति योजना के तहत सभी पंप में फ्लो मीटर लगाया जाएगा. इस योजना के तहत पानी की धार को देखा जाएगा. किसी भी वार्ड या घर में योजना में निर्धारित फ्लो से कम पानी पहुंचेगा तो सेंसर काम करेगा. इसके बाद मीटर में पानी का फ्लो शो करने लगेगा, और इसकी निगरानी के लिए अधिकारी ऐप के जरिए देखते रहेंगे. विभाग के मुताबिक इसे ठीक नहीं करने पर मोटर पर भी असर पड़ेगा. इसलिए इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा और पानी का फ्लो हमेशा एक बराबर बना रहे.

पढ़ें: बोले डिप्टी CM- हर रोज साफ हो नाले और सड़कें, वेंडिंग जोन बना काम को दी जाए रफ्तार

'पानी लोगों को घर घर तक मुहैया कराया जा रहा है. ये पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, लेकिन लोगों में अभी जागरूकता की कमी है. लोग पानी से मवेशियों को नहलाना और चारा में डाल देते हैं. ये साफ पानी है, घरेलू उपयोग में लाएं. शुद्ध पानी पीने से कई प्रकार की बीमारी दूर होती है. इसके लिए हर जिले में वार्ड में जल चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है'- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

waste
मंत्री रामप्रीत पासवान

जल संचय को लेकर तेजी, पानी ना हो बर्बाद
पीएचईडी विभाग कुआं, तलाब, पोखर के पानी को संचय किया जाएगा. जिस से जलस्तर बरकार रहे. वहीं, बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली के तहत जल संचय करने के लिए कोका तालाबों का पोखर का जीर्णोद्धार किए जाने का भी आदेश दिया था. बिहार के कई इलाकों में लोगों को पानी पीने के लिए शुद्ध पानी हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिसे देखते हुए सरकार ने यही स्कीम शुरू किया था, जिसका फायदा बिहार के सभी जिलों में मिलना शुरू हो गया है. अभी तक 50 फीसदी से अधिक घरों को ही पाइपलाइन से साफ पानी पीने की आपूर्ति हो पाई है. सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य में अब तेजी किया जा रहा है.

पटना: बिहार सरकार के उम्मीदों पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एक्टिव दिख रही है. वहीं, दूसरी तरफ विभाग के मंत्री से लेकर अधिकारी तक भी बिहार सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए लगातार बैठक भी कर रही है. मुख्यमंत्री नल जल योजना पार्ट 2 में पानी की बर्बादी रोकने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी. पीएचईडी ने कई वार्डों में ऑटोमेटिक लेवल कंट्रोल को लगाने का निर्णय लिया है ताकि टंकी में पानी भरने और खाली होने पर मोटर अपने ही समय से बंद हो जाए. विभाग ने इस सेंसर को लगाने के लिए सभी ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिया है.

पानी की क्वालिटी की होगी जांच
हर घर नल-जल योजना के तहत बोरिंग पाइप लाइन की डिजाइन रखरखाव में भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों को हर मौसम में पानी मिल सके. पानी की क्वालिटी और फ्लो मीटर सालों तक एक समान रहे. इसको लेकर बोरिंग लगाई जा रही है. बोरिंग के पानी की क्वालिटी रिपोर्ट विभाग को अलग से भेजी जाएगी. जब विभाग से अनुमति मिल जाती है तो इंजीनियर स्थल निरीक्षण करने के बाद ही बोरिंग कराया जाता है.

देखें रिपोर्ट

पंप में लगाया जाएगा फ्लो मीटर
बता दें कि जल बर्बादी को रोकने के लिए नल जल आपूर्ति योजना के तहत सभी पंप में फ्लो मीटर लगाया जाएगा. इस योजना के तहत पानी की धार को देखा जाएगा. किसी भी वार्ड या घर में योजना में निर्धारित फ्लो से कम पानी पहुंचेगा तो सेंसर काम करेगा. इसके बाद मीटर में पानी का फ्लो शो करने लगेगा, और इसकी निगरानी के लिए अधिकारी ऐप के जरिए देखते रहेंगे. विभाग के मुताबिक इसे ठीक नहीं करने पर मोटर पर भी असर पड़ेगा. इसलिए इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा और पानी का फ्लो हमेशा एक बराबर बना रहे.

पढ़ें: बोले डिप्टी CM- हर रोज साफ हो नाले और सड़कें, वेंडिंग जोन बना काम को दी जाए रफ्तार

'पानी लोगों को घर घर तक मुहैया कराया जा रहा है. ये पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, लेकिन लोगों में अभी जागरूकता की कमी है. लोग पानी से मवेशियों को नहलाना और चारा में डाल देते हैं. ये साफ पानी है, घरेलू उपयोग में लाएं. शुद्ध पानी पीने से कई प्रकार की बीमारी दूर होती है. इसके लिए हर जिले में वार्ड में जल चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है'- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

waste
मंत्री रामप्रीत पासवान

जल संचय को लेकर तेजी, पानी ना हो बर्बाद
पीएचईडी विभाग कुआं, तलाब, पोखर के पानी को संचय किया जाएगा. जिस से जलस्तर बरकार रहे. वहीं, बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली के तहत जल संचय करने के लिए कोका तालाबों का पोखर का जीर्णोद्धार किए जाने का भी आदेश दिया था. बिहार के कई इलाकों में लोगों को पानी पीने के लिए शुद्ध पानी हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिसे देखते हुए सरकार ने यही स्कीम शुरू किया था, जिसका फायदा बिहार के सभी जिलों में मिलना शुरू हो गया है. अभी तक 50 फीसदी से अधिक घरों को ही पाइपलाइन से साफ पानी पीने की आपूर्ति हो पाई है. सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य में अब तेजी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.