ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन नहीं लेने का नतीजा? मनेर PHC चिकित्सा पदाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव - PHC medical officer infected in Maner

मनेर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने की. इसके बाद से वहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

PHC medical officer found corona positive in Patna
PHC medical officer found corona positive in Patna
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:22 PM IST

पटना: जिले के मनेर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. चिकित्सा पदाधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

बताया जा रह है कि चिकित्सा पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर झंडोत्तोलन भी किया था. इसी दौरान काफी संख्या में लोग और स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी वहां मौजूद थे. इसी वजह से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं लगवाया टीका
देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू कर दी है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी ने टीका भी नहीं लगवाया था. उनको टीका लगवाने का समय 23 जनवरी को ही था. चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने की.

PHC medical officer found corona positive in Patna
चिकित्सा पदाधिकारी का रिपोर्ट कार्ड

ये भी पढ़ें- नालंदा में कोरोना पॉजिटिव हुए डॉक्टर, स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

"मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी तबीयत कुछ दिनों से काफी खराब थी. इसके कारण वो अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाए हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में जो भी लोग हैं या फिर गणतंत्र दिवस में आए होंगे. उनकी भी जांच की जाएगी, जो संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा."- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

आदेश का नहीं हो रहा पालन
बता दें कि कोरोना से बचाव के लोकर देश भर में सरकार ने सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स और तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बावजूद भी कई ऐसे स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर हैं, जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन का टीका नहीं लगाया है.

पटना: जिले के मनेर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. चिकित्सा पदाधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

बताया जा रह है कि चिकित्सा पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर झंडोत्तोलन भी किया था. इसी दौरान काफी संख्या में लोग और स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी वहां मौजूद थे. इसी वजह से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं लगवाया टीका
देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू कर दी है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी ने टीका भी नहीं लगवाया था. उनको टीका लगवाने का समय 23 जनवरी को ही था. चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने की.

PHC medical officer found corona positive in Patna
चिकित्सा पदाधिकारी का रिपोर्ट कार्ड

ये भी पढ़ें- नालंदा में कोरोना पॉजिटिव हुए डॉक्टर, स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

"मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी तबीयत कुछ दिनों से काफी खराब थी. इसके कारण वो अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव पाए हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में जो भी लोग हैं या फिर गणतंत्र दिवस में आए होंगे. उनकी भी जांच की जाएगी, जो संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा."- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

आदेश का नहीं हो रहा पालन
बता दें कि कोरोना से बचाव के लोकर देश भर में सरकार ने सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स और तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बावजूद भी कई ऐसे स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर हैं, जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन का टीका नहीं लगाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.