पटना: बिहार के गांवों में पैक्स के जरिये पेट्रोल पंप और जन औषिधि केंद्र खोले जाएंगे. इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में सहकारिता को बढ़ावा देना है. इसको लेकर सहकारी के जरिए व्यवसाय करने की योजना हम लोगों ने बनायी है. बिहार में 8000 पैक्स हैं और इसी के जरिए अब बिहार में पेट्रोल पंप और जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे.
पैक्सों पर खुलेंगे पेट्रोल पंप: कार्यशाला में बिहार के विभिन्न जिलों से आए पैक्स के सदस्य को संबोधित करते हुए सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में 8000 पैक्स है और इसी के जरिए अब बिहार में पेट्रोल पंप और जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. हम लोगों ने इसको लेकर आवेदन आमंत्रित किए थे. अभी तक 15 पैक्स के द्वारा पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मिला है. वहीं जन औषधि केंद्र के लिए 150 से ज्यादा पैक्स ने आवेदन किया है. बहुत जल्दी इस पर काम हम लोग शुरू कर रहे हैं.
"बिहार में 8000 से ज्यादा पैक्स हैं. जल्द पैक्सों के माध्यम से पेट्रोल पंप और जन औषधि केंद्र खोला जाएगा. इसके लिए तैयारी कर शुरू कर दी गई है. इसके लिए पैक्स की ओर से आवेदन दिया गया है." -दीपक कुमार प्रधान सचिव सहकारिता विभाग
2000 से ज्यादा सीएससी खोले गये: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पैक्स को अब व्यवसाई से भी जोड़ा जा रहा है. जिससे सहकारिता आंदोलन के परिकल्पना जो बिहार में किया गया है उसे पूरा किया जा सके. इसकी शुरुआत बिहार में हो चुकी है. हम लोगों ने अभी तक टैक्स के जरिए 2000 से ज्यादा सीएससी खोलकर इसकी शुरुआत की है. आगे भी इस तरह का कार्यशाला कर इसकी जानकारी पैक्स के सदस्य को दी जाएगी.
बिहार में 8000 से ज्यादा पैक्स: आपको बता दे कि बिहार में 8000 से ज्यादा पैक्स है और सबको इस कार्यशाला में बुलाया गया था. जिसमें यह बताया गया कि अब पैक्स के जरिए ही जन औषधि केंद्र सभी प्रखंडों में खोले जाएंगे सरकार ने यह निर्णय ले लिया है साथ ही पेट्रोल पंप भी पैक्स के जरिए खोलने की योजना है आपको बता दे कि अभी बिहार में 2000 से ज्यादा सीएससी पैक्स के जरिए खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें
पटना: पैक्स अध्यक्ष ने अनाज का नहीं किया भुगतान, किसानों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बिहार में 30 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी खरीदी, जल्द लक्ष्य होगा पूरा: सहकारिता विभाग