पटना: बिहार में आज 15 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है, आज बुधवार को प्रदेश में पेट्रोल में 67 पैसे और डीजल की कीमत में 63 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस हिसाब से पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपये और डीजल की कीमत 96.28 रुपये हो गई है. वहीं अगर बात करें राजधानी पटना की तो यहां पेट्रोल के दाम में 10 पैसे और डीजल के दाम में 09 पैसे की कमी हुई है. यहां पेट्रोल की कीमत 107.47 रुपये और डीजल की कीमत 94.25 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी, पेट्रोल 24 और डीजल 23 पैसे हुआ सस्ता
जिलों में क्या है पेट्रोल की कीमत: मुजफ्फरपुर- 108.10, सिवान में 108.67 रुपये, समस्तीपुर-107.48 रुपये, किशनगंज-109.47 रुपये, पूर्णिया में पेट्रोल- 108.37 रुपये, भागलपुर- 107.82 रुपये, गया-108.26 रुपये, भोजपुर-1087.82 रुपये, वैशाली-107.96 रुपये, मधुबनी- 108.43 रुपये और दरभंगा में 107.75 रुपये है.
जिलों में डीजल के दाम: सिवान- 95.37, समस्तीपुर में 94.24 रुपये, और भोजपुर- 94.65,भागलपुर में डीजल की कीमत- 94.56 रुपये, गया में 94.98 रुपये, मधुबनी-95.13 रुपये, किशनगंज-96.10 रुपये, दरभंगा में 94.49 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.82 रुपये, पूर्णिया- 95.41 रुपये, वैशाली-94.68 रुपये है.
यहां भी चेक कर सकते हैं तेल की कीमत: बिहार में तेल की कीमत आसानी से जानने के लिए आप यहां से मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज कर जानकारी ले सकते हैं। देश की तीन बड़ी तेल कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी रोजाना सुबह 6 बजे सबसे पहले तेल की कीमतों को अपडेट करती हैं। जो लोग यहां से तेल के बारे में जानकारी चाहते हैं, वे यहां से जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि घर से निकलने से पहले तेल के दाम की जानकारी जरूर रख लें।