पटना: बिहार में पेट्रोल शतक लगाने की ओर लगातार बढ़ रह है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की दरों में आग लगी हुई है. पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 14 फरवरी के मुकाबले 15 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- 'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का साइड इफेक्ट जनता की जेब पर पड़ा रहा है. पटना में ऑटो के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. आम जनता महंगाई की मार से काफी परेशान हो रहे हैं.
"सरकार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा रही है. इससे आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत की वजह से ऑटो ड्राइवर मनमाना किराया वसूल रहे हैं. अगर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं की गई तो हम सभी आंदोलन करेंगे. इसलिस सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम को एक समान रखना चाहिए."-रंजीत कुमार, यात्री
तेज प्रताप यादव का तंज
हालांकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण राज्य में सियासी खिचड़ी भी पकनी शुरू हो गई है. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तेज प्रताप ने अपने अंदाज में चुटकी लेते हुए लिखा है कि पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो..!
-
पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो..! 😱#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/f6Fin7l9N1
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो..! 😱#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/f6Fin7l9N1
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 15, 2021पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो..! 😱#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/f6Fin7l9N1
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 15, 2021
असम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
इधर अच्छी खबर असम से मिल रही है. यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी हुई है. बताया जा रहा है कि असम सरकार ने एडिशनल टैक्स हटाया है, जिस कारण पेट्रोल-डीजल के भाव में 5 रुपये की कमी आई है. दरअसल, असम सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चरम पर पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए 5 रुपये के अतिरिक्त उपकर (Additional cess) को हटा दिया है. बता दें कि असम में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है.
बिहार में भी होगी कीमत में कमी?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार सरकार भी इस तरह के फैसले लेगी, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके. क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि पेट्रोल जल्द ही शतक लगा देगा.