पटनाः कोरोना काल में भी शादी और अन्य तरह के आयोजनों से बाज नहीं आ रहे लोगों के लिए यह खबर सबक भरी है. खबर ये है कि बाढ़ प्रखंड के एक गांव में अपनी बेटी की शादी के 5वें दिन ही शख्स की कोरोना से मौत हो गई. ये खबर जानने के बाद शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ेंः सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन
7 दिन बाद मिली पॉजिटिव रिपोर्ट
दरअसल, बाढ़ प्रखंड के बिचली मलाही गांव में सोहन साव ने 20 अप्रैल को ही RTPCR विधि से कोरोना संक्रमण की जांच करवाई थी. और सात दिनों के बाद यानि 27 अप्रैल को उनके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली. उसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर वे घर ही में आइसोलेट हो गए थे. लेकिन 1 मई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. और उसके बाद बिचली मलाही में ही उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?
26 अप्रैल को धूमधाम से की थी बेटी की शादी
बता दें कि सोहन साव के घर 26 अप्रैल को बड़ी धूमधाम उनकी बेटी की शादी थी. वे खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किए थे, लेकिन उसके 5 दिन बाद ही कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई. इस खबर को जानने के बाद गांव वाले सहित शादी समारोह में सरीक होने वाले तमाम लोगों की चिंता बढ़ गई है.