पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित गोलघर (Golghar) मोहल्ले में लोग काफी दिनों से गंदा पानी आने और सप्लाई का पानी हमेशा नहीं आने से परेशान हैं.
गोलघर क्षेत्र पार्क रोड पॉश इलाका माना जाता है. यहां लोग कई दिनों से गंदा पानी आने से परेशान हैं. कई लोगों ने बताया कि पानी की आपुर्ति नहीं हो रही है. लोग खरीदकर पानी पीते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म क्या हुआ बेपरवाह हो गए लोग, चिंता बढ़ा रही पटना एयरपोर्ट की तस्वीर
नल में गंदा पानी
मॉनसून के दस्तक देते ही लोगों के मन में यह भी डर सताता है कि कहीं नाला जाम होने की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो जाए. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि लोगों के घर में लगे नल में गंदा पानी आ रहा है. जिसमें बालू और नाले का पानी आ रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं.
कई तरह की बीमारियाें का डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से यहां गंदा पानी आ रहा है. जिसके पास अपना सबमर्सिबल है, उनके यहां से पानी लेकर हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं और पीने का पानी खरीद कर मंगवाते हैं.
कई दिनों से नल में जल के बजाय बालू, कंक्रीट और काले-काले कीड़े आने लगे हैं. जिससे कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है.
खरीद कर पीते हैं पानी
स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया. लेकिन इसका समाधान नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज दिखे. बता दें कि शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में इस इलाके में कई लोगों के घरों में शादी है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक 'हर घर नल का जल' योजना में करोड़ों का घोटाला
लोगों ने बताया कि कितना पानी खरीद कर मंगाया जाएगा? इस समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर नल-जल योजना की पोल खोलेंगे.
गंदे पानी से लोग परेशान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की नल-जल योजना की वास्तविक तस्वीर राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिख रही है. यह किसी एक इलाके की बात नहीं है. राजधानी पटना के दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं, जहां सप्लाई का पानी समय से नहीं हो पाता है. कहीं-कहीं लोग गंदे पानी से परेशान हैं.
नल-जल योजना में गड़बड़ी
बता दें कि सात निश्चय के तहत 'नल-जल योजना' में लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार विधानसभा के गेट पर राजद सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया था.
साथ ही बिहार सरकार से योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी. हर घर नल का जल योजना को लेकर बिहार में सियासत भी होती रही है.
ये भी पढ़ें: आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में पेट्रोल का शतक, डीजल भी आसपास
कई तरह की अनियमितताएं
विधानसभा चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी ने मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार को घेरा भी गया था. जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुई हैं. इसमें मुखिया, संवेदक (ठेकेदार), सुपरवाइजर और पंचायत सचिव से लेकर कई अफसर तक बेनकाब हुए हैं. कई मुखिया, वार्ड सदस्यों को जेल भी भेजा गया है.