पटना: देशेभर में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों को गंभीरता से पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में कोरोना गाइडलाइंस (Corona guidelines) का जमकर उल्लंघन हो रहा है. पूरे अस्पताल में कहीं भी कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. ओपीडी के समय लोगों की भीड़ बेकाबू हो जा रही है और भीड़ में कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइंस धरे के धरे रह जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - देखिए नीतीश जी! बिहार के बड़े अस्पतालों का हाल, कंधे पर लटक रहा हेल्थ सिस्टम
बात दें कि अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओपीडी में दिखाने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग एक दूसरे के ऊपर लदे नजर आ रहे हैं. सर्वाधिक भीड़ स्कीन विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग और अर्थो के ओपीडी में हो रहा है. इसके साथ ही ओपीडी में अगर कोई मरीज दिखाने जा रहा है तो ना ही उसका थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है और ना ही हैंड सैनिटाइज किया जा रहा है.
हालांकि, अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की तादाद भरपूर है और अस्पताल में व्यवस्था को कायम रखने के लिए इनकी तैनाती की गई है. लेकिन सुरक्षाकर्मी हाथ पर हाथ धरे नजर आते हैं और कोई भी सही से ओपीडी की लाइन लगवाने का काम नहीं कराता, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो हो सके. इनके लापरवाही के वजह से अपस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है.
वहीं, ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी इसी प्रकार का भीड़ रह रहा है. हाल के दिनों में मौसम में बदलाव की वजह से वायरल फीवर के भी मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में वायरल से ग्रस्ती मरीज भी पहुंचे रहे है और पर्ची कटाने के लिए ओपीडी काउंटर के भीड़ में लाइन लगा रहे हैं. ऐसे में सैकड़ों लोगों में वायरल फ्लू फैलने का खतरा अधिक बढ़ जा रहा है.
बता दें कि ओपीडी के दवा काउंटर पर भी भीड़ का यही आलम है. दवा लेने के लिए चाहे महिलाओं की लाइन हो या पुरुषों की लाइन हो, भीड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर लदे नजर आ रहे हैं. लाइन में खड़े लोगों में काफी संख्या में लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं. लाइन में खड़े लोगों का मास्क चेक करने की भी सुरक्षाकर्मी जहमत नहीं उठा रहे. जो लोग मास्क पहने हैं वह अपने स्वविवेक से पहने हैं और जो नहीं पहने हैं उन्हें टोकने वाला भी पीएमसीएच परिसर में कोई नहीं है.
पीएमसीएच में दिखाने आने वालों में प्रतिदिन 50 प्रतिशत से अधिक प्रदेश के दूसरे जिले से आए हुए लोग होते हैं. पटना और मधुबनी जैसे इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके बावजूद पीएमसीएच में कोरोना की रोकथाम के लिए काफी निष्क्रियता देखने को मिल रही है. ऐसे में पीएमसीएच में अनियंत्रित भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है. मानो पीएमसीएच से कोरोना को निमंत्रण दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर MBBS छात्रों का बवाल, PMCH में बंद करवाई OPD, मरीज रहे परेशान