पटना : राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह मौसम साफ दिखा साथ ही चिलचिलाती धूप निकली है. इस बीच लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने की कहं से आसार नजर नहीं आ रहा है. हालांकि शनिवार की शाम हल्के बादल छाए हुए थे, जिस कारण तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान लू चलने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों में मौसम में परिवर्तन की संभावना है. वहीं, दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं.
गर्मी से कई स्कूल बंद
भीषण गर्मी से लोग बहुत परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, राज्य के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. लोगों के मुताबिक इस साल की गर्मी ने अपने सभी रिकार्ड तोड़ दिए है. उन्होंने कहा कि घर से निकलने में परेशानी हो रही है. कड़ी धूप होने के कारण पूरा शरीर जल जाता है.
इन जगहों पर नापे गए इतने तापमान
जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, राज्य के अन्य शहर अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया. शहर के गया में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 26.2 डिग्री और पूर्णिया में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.