पटना(मसौढ़ी): लगातार हुई भारी बारिश के कारण मसौढ़ी के राधेश्याम नगर के कई मुहल्लों में पानी भर गया है. जिसके कारण स्थानीय काफी परेशान हैं. वहीं मुहल्ले में चार फीट पानी आ जाने से रास्ता बंद हो गया है और जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले डेढ़ महिने से जलजमाव के कारण पानी से अब दुर्गंध आने लगी है.
कई इलाकों में जलजमाव की समस्या
गौरतलब है कि राधेश्याम नगर मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड के सिमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिस वजह से नगर परिषद ने साफ अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. बताया जाता है कि मसौढी शहर के पांच वार्डों के नाली का पानी इस मुहल्ले से गुजरता है और बरसात में इस मुहल्ले में जलजमाव से जीना मुहाल हो जाता है. यहां तक की स्वच्छ पानी भी पीने के लिए नहीं मिल पाता है.
स्थानीय परेशान
सरकारी उदासीनता के कारण अब तक जलजमाव का समुचित उपाय नहीं हो सका है. जिससे लोग अब लोग आंदोलन करने के मुड में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मुहल्लेवासी दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं. पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.