पटना: कोरोना वायरस महामारी से लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुद ब खुद हर रोज अपने को मौत के मुंह में ढकेल रहे हैं. तंबाकू के सेवन से वह लगातार अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. दुनिया को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने मसौढी अनुमंडल के सभी अस्पतालों मे तंबाकू उत्पादन का सेवन न करने की शपथ ली.
मसौढी अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजिता रानी ने अस्पताल के सभी डॉक्टर और चिकित्सक कर्मचारियों के बीच तंबाकु उत्पादों के सेवन न करने की शपथ दिलाई गई. वहीं, धनरूआ और पुनपुन के प्राथमिक अस्पतालों में भी सभी कर्मचारियों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: World No Tobacco Day : कुछ ने किया 'तौबा' तो कुछ ने कहा- हम नहीं सुधरेंगे
बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने लोगों को तंबाकू के नुकसान और उससे बचने के तमाम तरीकों को उन तक पहुंचाने के लिए 31 मई का दिन चुना और इस दिन को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तौर पर मनाना शुरू किया. इसका उद्देश्य आम जनता को यह बताना था कि तंबाकू उनके स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है. हालांकि इस बात की जानकारी होने के बाद भी लोग धूम्रपान (Smoking) की लत से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.