ETV Bharat / state

#HappyHoli: बकरी बाजार में उमड़ी भीड़, दस हजार तक बिक रहे बकरे - goat market

होली के मौके पर पटना में बकरी बाजार खूब बकरों की बिक्री हुई. सुबह से लगातार बीड़ बढ़ती जा रही है.2000 से 10000 तक बिक रहे हैं बकरे.

बकरों की झुंड
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 11:56 AM IST

पटना: होली को लेकर पूरा बाजार सज चुका है. रंगो का त्योहार होली के मौके पर अबीर और गुलाल की खरीदारी चरम पर है. वहीं पटना के जगदेव पथ में लगने वाले बकरी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला है. दुकानों में बकरा खरीदने के लिए लोगों लंबी कतारे लग रही हैं.

बकरे की बढ़ी डिमांड
होली में लोग अपने घरों में खाने के व्यंजनों में पूरी- पुआ के साथ-साथ बकरे का मीट खाना भी पसंद करते हैं. इसी को लेकर लोग बकरा खरीदने के लिए लोग सुबह से दुकानों में लाइन लगाकर खड़े हैं. आज बकरा खरीदारी का अंतिम दिन है. जिसको लेकर दुकानों में सारा दिन भारी भरकम भीड़ देकने को मिल रहा है. भीड़ इस कदर है कि लोगों को वहां से गुजरने में काफी समस्या हो रही है.
खरीदारी को लेकर लोग हैं बेकरार
बता दें कि यह बकरा बाजारों में 2000 से लेकर ₹10000 तक की कीमत तक बिक रहा है. जहां एक ओर महंगाई अपनी चरम पर है. वहीं पर्व के अवसर पर लोग अपनी पसंद की चीज खाने के लिए भी बेकरार है. बकरा महंगा होने के बाबजूद भी लोग खरीदारी करने के लिेए धूप में लाइन लगा कर खड़े हैं.

बकरी

पिछले साल इतनी थी बकरे की कीमत
सुबह से बकरी बाजार में लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं एक दुकानदार ने बताया कि पिछले साल सबसे महंगा बकरा साड़े दस हजार में बिकी है.

पटना: होली को लेकर पूरा बाजार सज चुका है. रंगो का त्योहार होली के मौके पर अबीर और गुलाल की खरीदारी चरम पर है. वहीं पटना के जगदेव पथ में लगने वाले बकरी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला है. दुकानों में बकरा खरीदने के लिए लोगों लंबी कतारे लग रही हैं.

बकरे की बढ़ी डिमांड
होली में लोग अपने घरों में खाने के व्यंजनों में पूरी- पुआ के साथ-साथ बकरे का मीट खाना भी पसंद करते हैं. इसी को लेकर लोग बकरा खरीदने के लिए लोग सुबह से दुकानों में लाइन लगाकर खड़े हैं. आज बकरा खरीदारी का अंतिम दिन है. जिसको लेकर दुकानों में सारा दिन भारी भरकम भीड़ देकने को मिल रहा है. भीड़ इस कदर है कि लोगों को वहां से गुजरने में काफी समस्या हो रही है.
खरीदारी को लेकर लोग हैं बेकरार
बता दें कि यह बकरा बाजारों में 2000 से लेकर ₹10000 तक की कीमत तक बिक रहा है. जहां एक ओर महंगाई अपनी चरम पर है. वहीं पर्व के अवसर पर लोग अपनी पसंद की चीज खाने के लिए भी बेकरार है. बकरा महंगा होने के बाबजूद भी लोग खरीदारी करने के लिेए धूप में लाइन लगा कर खड़े हैं.

बकरी

पिछले साल इतनी थी बकरे की कीमत
सुबह से बकरी बाजार में लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं एक दुकानदार ने बताया कि पिछले साल सबसे महंगा बकरा साड़े दस हजार में बिकी है.

Intro:होली को लेकर बकरी बाजार भी गरमाया


होली को लेकर बकरों का बाजार गर्म रहा, राजधानी पटना में लगने वाले बकरा मार्केट में भारी-भरकम भीड़ देखी गई, होली कल है और आज बकरा खरीदारी का अंतिम दिन,जिसको लेकर सारा दिन भारी भरकम भीड़ रहा


Body:रंगो का त्योहार होली के मौके पर एक और जहां रंग अबीर की खरीदारी हो रही है वहीं राजधानी पटना के जगदेव पथ बकरी हॉट पर के खरीदारी करने को लेकर काफी भीड़ देखी गई ₹2000 से लेकर ₹10000 तक देने वाले बकरे के खरीदार ज्यादा देखने को मिले बकरी हॉट से पहले सुबह से ही बकरी बेचने वाले और खरीदने वाले की हजारों की तादाद में संसार है सुबह से लेकर शाम तक बकरी बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग जुटे रहे पिछले साल से मुझसे ज्यादा सबसे ज्यादा महंगी बकरी की कीमत साढे दस हजार मे बिकी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.