पटना: होली को लेकर पूरा बाजार सज चुका है. रंगो का त्योहार होली के मौके पर अबीर और गुलाल की खरीदारी चरम पर है. वहीं पटना के जगदेव पथ में लगने वाले बकरी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला है. दुकानों में बकरा खरीदने के लिए लोगों लंबी कतारे लग रही हैं.
बकरे की बढ़ी डिमांड
होली में लोग अपने घरों में खाने के व्यंजनों में पूरी- पुआ के साथ-साथ बकरे का मीट खाना भी पसंद करते हैं. इसी को लेकर लोग बकरा खरीदने के लिए लोग सुबह से दुकानों में लाइन लगाकर खड़े हैं. आज बकरा खरीदारी का अंतिम दिन है. जिसको लेकर दुकानों में सारा दिन भारी भरकम भीड़ देकने को मिल रहा है. भीड़ इस कदर है कि लोगों को वहां से गुजरने में काफी समस्या हो रही है.
खरीदारी को लेकर लोग हैं बेकरार
बता दें कि यह बकरा बाजारों में 2000 से लेकर ₹10000 तक की कीमत तक बिक रहा है. जहां एक ओर महंगाई अपनी चरम पर है. वहीं पर्व के अवसर पर लोग अपनी पसंद की चीज खाने के लिए भी बेकरार है. बकरा महंगा होने के बाबजूद भी लोग खरीदारी करने के लिेए धूप में लाइन लगा कर खड़े हैं.
पिछले साल इतनी थी बकरे की कीमत
सुबह से बकरी बाजार में लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं एक दुकानदार ने बताया कि पिछले साल सबसे महंगा बकरा साड़े दस हजार में बिकी है.