पटना: जिले के मसौढ़ी के लोग पानी को लेकर इन दिनों परेशान हैं. तीन दिन से नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है. मसौढ़ी शहर के वार्ड संख्या 10 और 11 के सैकड़ों लोग पानी नहीं आने से परेशान हैं.
लोग दूसरे मोहल्ले से पानी लाने को मजबूर हैं. पानी की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि तीन दिन से पानी नहीं आने से हमलोग तंग आ गए हैं. खाना बनाना मुश्किल हो गया है. पीने के लिए किसी तरह पानी दूसरे मोहल्ले से लाते हैं.
"मेन रोड में सप्लाई का पाइप फट गया था और पानी सड़क पर बह रहा था. इसलिए पानी सप्लाई बंद किया गया है. पानी की सप्लाई जल्द शुरू कर दी जाएगी."- किशोर कुणाल, मसौढ़ी नगर परिषद कर्मी