पटनाः राजधानी के गर्दनीबाग में सैकड़ों की संख्या में छात्र, मजदूर और महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. यह रोजगार की गारंटी, दिहाड़ी बढ़ाने, लेबर कार्ड बनाने, लंबित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर किया गया. इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
19 लाख लोगों को रोजगार की कही गई थी बात
बिगुल मजदूर दास्ता की वारुणी पूर्वा ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. काफी संख्या में छात्र और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार ने रोजगार देने का वादा तो किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है. सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी.
'रोजगार गारंटी कानून पारित करे सरकार'
वारुणी पूर्वा ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में रविवार को भारी संख्या में छात्र, नौजवान, मजदूर और महिलाएं सभी अपने-अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरने में शामिल हुए हैं. हमारी मांग है कि सरकार रोजगार गारंटी कानून पारित करे जिसके तहत हर नागरिक को रोजगार मिल पाए. साथ ही लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू किया जाए और खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए.
ये भी पढ़े-दिल्ली में बिहार का बदला? MCD चुनाव लडे़गी जेडीयू
'मांगें पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन'
बिगुल मजदूर दास्ता संघ सदस्य ने कहा कि सभी मजदूरों का लेबर कार्ड बनाया जाए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा.