पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जारी टीकारण में अब तेजी आ रही है. बिहार में आज से उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिनकी उम्र 45 से ज्यादा है. इसके तहत बिहार के 3 करोड़ लोगों को टीका लगना है. बता दें जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं वो आज से ही को-विन पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय करेंगे शुरूआत
आज से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान की शुरूआत बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय करेंगे. वे पटना के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में टीका लगवाने 11 बजे पहुंचेंगे. टीकाकरण के इस चरण में बिहार की आबादी के कुल 25 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि अब टीके लगाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में स्वास्थ्य बिभाग भी टीकाकरण के अभियान में तेजी लाने की तैयारी में है. इसके लिए विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों से लेकर अनुमंडल अस्पतालों में टीकारण की व्यवस्था कर दी है. वहीं स्वास्थ्य बिभाग लोगो को जागरूक भी कर रहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे.
बताते चलें कि कोरोना के मामलों में आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन इलाकों में वैक्सिनेशन को रफ्तार देंने का निर्देश दिया है जहां अब तक टीकाकरण अभियान सुस्त रहा है. वहीं राज्य की ओर से भी सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हर पंचायत में नोडल कर्मी की तैनाती करने को भी कहा गया है.