पटना: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को पटना में कई इलाकों में सब्जी और फल की दुकानें खुली नजर आई. ईटीवी भारत की टीम जब मछुआ टोली पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में फल और सब्जियों की दुकानें खुली थी. साथ ही लोग मास्क के बिना ही सड़कों पर घूम रहे थे.
दरअसल, बिहार सरकार ने आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित किया है. लॉक डाउन का मतलब सभी दुकानें और सेवाएं बंद, सिर्फ कुछ इमरजेंसी सर्विस जैसे बैंक, एटीएम, अस्पताल, दवा की दुकानें और फल-सब्जी की दुकानें ही लॉक डाउन के दौरान खुली रह सकती हैं. ऐसी दुकानों पर जाने के दौरान भी लोगों को खुद सावधानी बरतनी जरूरी है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-machhua-toli-laparwahi-pkg-7200694_24032020123128_2403f_00776_537.jpg)
निर्देशों की हो रही अवहेलना
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक है. साथ ही आसपास के व्यक्तियों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखना भी जरूरी है. लेकिन, इन राजधानी पटना में सभी निर्देशों की पूरी तरह से अवहेलना होती दिख रही है.
बिहार में 3 पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है.