पटना: राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश के बाद हुए जलजमाव को लेकर आम से लेकर खास तक परेशान रहे. वहीं, कई इलाकों में आज भी स्थिति दयनीय है. ईटीवी भारत ने ऐसे इलाकों में जाकर लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है. बात करें, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-61 स्तिथ साहू कॉलोनी की तो यहां ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पहुंच जल निकासी से लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया.
दो दिन पहले स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी. हमारे संवाददाता इस बाबत जलजमाव के बीच जाकर लोगों की मुसीबतों से सरोकार किया. वहीं, खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व डिप्टी मेयर समेत कई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जल निकासी के लिए सख्त निर्देश दिए.
कई जगह अभी भी है जलजमाव...
ईटीवी भारत लगातार ऐसे इलाकों पर नजर बनाए हुए है, जहां सरकार का ध्यान नहीं जा रहा. पॉश इलाकों की बात करें तो राजेंद्र नगर में युद्ध स्तर पर जलनिकासी का काम किया गया. वहीं, पटना सिटी वार्ड नंबर-61 साहू कॉलोनी इलाके के हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तो हुआ है लेकिन जल जमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है.
लोगों ने दिया धन्यवाद...
जलजमाव से पीड़ित लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. लोगों का कहना है, 'ईटीवी भारत के माध्यम से उनकी तकलीफों का सरोकार हुआ है. कोई सुनने वाला नहीं था. खबर के प्रकाशित होते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.'
तेजी से डाउनलोड हो रहा ऐप
वन नेशन, वन ऐप पर आधारित ईटीवी भारत छोटी से छोटी खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करता है. हमारा वीडियो बेस न्यूज ऐप तेजी के साथ डाउनलोड किया जा रहा है. लोग हमें पंसद कर रहे हैं. डिजिटल प्लेटफार्म पर मीडिया के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ ईटीवी भारत लोगों की समस्या, सामाजिक जन जागरुकता की मुहिम को महत्व देता है.