ETV Bharat / state

Dussehra 2023 : सात समुंदर पार स्कॉटलैंड में बिहारी मूल के लोगों ने झिझिया नृत्य के साथ मनाई नवरात्रि, देखें VIDEO - Navratri 2023

बिहार के प्रवासी लोगों ने स्कॉटलैंड में दशहरा पर्व को झिझिया नृत्य करके मनाया. उनका मानना है कि वह जरूर देश से दूर हैं लेकिन आज भी भारत उनके दिलों में बसता है.

Etv Bharat
स्कॉटलैंड में झिझिया नृत्य और माता की आराधना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 9:14 PM IST

स्कॉटलैंड में झिझिया नृत्य और माता की आराधना

पटना : नवरात्रि के दौरान सात समुंदर पार स्कॉटलैंड में बिहारी मूल के लोगों ने झिझिया नृत्य के साथ माता की आराधना की गई. इसका आयोजन पैरिश चर्च, मदर अर्थ हिंदू टेम्पल में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार मूल के चंपारण निवासी और स्कॉटलैंड के सिटी कॉलेज ऑफ़ ग्लासको के प्रोफेसर ध्रुव कुमार और बिहार कम्युनिटी की ओर से आयोजित किया गया. बिहार मूल के लोगों के साथ-साथ भारतीय मूल के काफी लोग मौजूद रहे और माता रानी की आराधना के बाद झिझिया नृत्य कर नवरात्रि का आनंद लिया.

ये भी पढ़ें- Rawan Dahan Live Update : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

स्कॉटलैंड में दशहरा पर्व की धूम : चंपारण के प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने बताया है कि स्कॉटलैंड में बिहारी ग्रुप ने बिहारी लोक नृत्य झिझिया को जीवित रखने के लिए इसकी प्रस्तुति की. नवरात्रि के दौरान लोग गरबा खेलते हैं डांडिया खेलते हैं लेकिन झिझिया भी एक महत्वपूर्ण लोक नृत्य है. माता की आराधना के लिए सबसे पुरानी नृत्य विधाओं में इसे माना जाता है. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहारी और भारतीय मूल के लोग एकजुट होकर नवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया. महिलाओं ने झिझिया नृत्य कर माता को प्रसन्न किया. इससे पहले देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की गई.

स्कॉटलैंड में नवरात्रि
स्कॉटलैंड में नवरात्रि

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : कार्यक्रम के वीडियो को कार्यक्रम में शामिल हुए पटना के युवक वेदांत वर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया तो नीतू चंद्रा समेत कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया. वीडियो पर लोग का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. वेदांत ने बताया कि वह अपने हर पर्व त्यौहार को बखूबी मानते हैं और अपनी कम्युनिटी के लोगों के साथ एकजुट होकर यह एहसास करते हैं कि भले ही अपने देश से दूर हैं लेकिन दिल से देश दूर नहीं है.

''माता को प्रसन्न करने के लिए झिझिया नृत्य सबसे पुरानी नृत्य विधाओं में एक है. आज डांडिया के दौड़ में यह लुप्त होती प्रथा है. लेकिन वह सात समंदर पार भी इसे जीवित रखे हुए हैं. हम मजबूरी की वजह से सात समंदर पार हैं लेकिन हमारा दिल में भारत बसता है.''- वेदांत शर्मा, स्कॉटलैंड में रहने वाले पटना के युवक

विदेशी धरती पर झिझिया नृत्य ने मोहा मन : वेदांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कॉटिश प्रवासी और सभी भारतीयों ने झिझिया नृत्य और नवरात्र पूजा का आनंद लिया. सुप्रिया मिश्रा द्वारा झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसका संचालन कामिनी जयसवाल, सुष्मिता झा, डॉली शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान साड़ी में मौजूद रहीं और धूमधाम से नवरात्र के त्यौहार को सेलिब्रेट किया.

स्कॉटलैंड में झिझिया नृत्य और माता की आराधना

पटना : नवरात्रि के दौरान सात समुंदर पार स्कॉटलैंड में बिहारी मूल के लोगों ने झिझिया नृत्य के साथ माता की आराधना की गई. इसका आयोजन पैरिश चर्च, मदर अर्थ हिंदू टेम्पल में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार मूल के चंपारण निवासी और स्कॉटलैंड के सिटी कॉलेज ऑफ़ ग्लासको के प्रोफेसर ध्रुव कुमार और बिहार कम्युनिटी की ओर से आयोजित किया गया. बिहार मूल के लोगों के साथ-साथ भारतीय मूल के काफी लोग मौजूद रहे और माता रानी की आराधना के बाद झिझिया नृत्य कर नवरात्रि का आनंद लिया.

ये भी पढ़ें- Rawan Dahan Live Update : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

स्कॉटलैंड में दशहरा पर्व की धूम : चंपारण के प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने बताया है कि स्कॉटलैंड में बिहारी ग्रुप ने बिहारी लोक नृत्य झिझिया को जीवित रखने के लिए इसकी प्रस्तुति की. नवरात्रि के दौरान लोग गरबा खेलते हैं डांडिया खेलते हैं लेकिन झिझिया भी एक महत्वपूर्ण लोक नृत्य है. माता की आराधना के लिए सबसे पुरानी नृत्य विधाओं में इसे माना जाता है. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहारी और भारतीय मूल के लोग एकजुट होकर नवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया. महिलाओं ने झिझिया नृत्य कर माता को प्रसन्न किया. इससे पहले देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की गई.

स्कॉटलैंड में नवरात्रि
स्कॉटलैंड में नवरात्रि

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : कार्यक्रम के वीडियो को कार्यक्रम में शामिल हुए पटना के युवक वेदांत वर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया तो नीतू चंद्रा समेत कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया. वीडियो पर लोग का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. वेदांत ने बताया कि वह अपने हर पर्व त्यौहार को बखूबी मानते हैं और अपनी कम्युनिटी के लोगों के साथ एकजुट होकर यह एहसास करते हैं कि भले ही अपने देश से दूर हैं लेकिन दिल से देश दूर नहीं है.

''माता को प्रसन्न करने के लिए झिझिया नृत्य सबसे पुरानी नृत्य विधाओं में एक है. आज डांडिया के दौड़ में यह लुप्त होती प्रथा है. लेकिन वह सात समंदर पार भी इसे जीवित रखे हुए हैं. हम मजबूरी की वजह से सात समंदर पार हैं लेकिन हमारा दिल में भारत बसता है.''- वेदांत शर्मा, स्कॉटलैंड में रहने वाले पटना के युवक

विदेशी धरती पर झिझिया नृत्य ने मोहा मन : वेदांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कॉटिश प्रवासी और सभी भारतीयों ने झिझिया नृत्य और नवरात्र पूजा का आनंद लिया. सुप्रिया मिश्रा द्वारा झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसका संचालन कामिनी जयसवाल, सुष्मिता झा, डॉली शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान साड़ी में मौजूद रहीं और धूमधाम से नवरात्र के त्यौहार को सेलिब्रेट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.