ETV Bharat / state

कोरोना और बाढ़ के कारण लोग परेशान, बाढ़ पीड़ितों के बीच 506.91 करोड़ की राशि वितरित

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. हालांकि कोरोना से रिकवीर रेट 69 फीसदी से बढ़कर 71 फीसदी तक हो गया है. वहीं, बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार की ओर से कुल 506.91 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है.

People of Bihar upset due to Corona and flood
People of Bihar upset due to Corona and flood
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:51 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना और बाढ़ के कारण हालात खराब है. राज्य सरकार इन हालातों से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है. सरकार की ओर से लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहाे हैं. वहीं, राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति के बारे में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी.

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,311 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 9 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 10 राहत शिविरों में कुल 12,670 लोग आवासित हैं.

बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि का वितरण
बता दें कि इन बाढ़ पीड़ितों के लिए 653 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 5 लाख 30 हजार 290 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से 5 लाख 46 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 3 लाख 16 हजार पॉलिथिन सीट्स का वितरण किया जा चुका है. अब तक बाढ़ प्रभावित 8 लाख 44 हजार 848 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6 हजार रुपये की दर से कुल 506.91 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में बाढ़ की पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

रोजगार सृजन को लेकर सरकार सक्रिय
इसके अलावे बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 6 सितंबर तक फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें सारी पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेगी. वहीं, अनुपम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड संक्रमण को लेकर निर्धारित टेस्टिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और इसमें लगातार प्रगति हो रही है. सरकार रोजगार सृजन पर पूरा ध्यान दे रही है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 6 लाख 58 हजार 593 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 35 लाख 89 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

बिहार का रिकवरी रेट 71.94 प्रतिशत पहुंचा
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4,140 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 76,706 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 71.94 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,525 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के 29,369 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को 1,07,727 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 17,87,189 है.

नियमों का सख्ती से पालन
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में नियमों का पालन नहीं करने के कारण 502 वाहन जब्त किए गए हैं और 13 लाख 47 हजार 300 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. हालांकि 24 घंटे के अंदर कोई कांड दर्ज नहीं किया गया और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन 1 अगस्त से अब तक 53 कांड दर्ज किए गए हैं और 77 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,318 व्यक्तियों से 2 लाख 15 हजार 800 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई है.

पटना: बिहार में कोरोना और बाढ़ के कारण हालात खराब है. राज्य सरकार इन हालातों से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है. सरकार की ओर से लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहाे हैं. वहीं, राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति के बारे में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी.

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,311 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 9 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 10 राहत शिविरों में कुल 12,670 लोग आवासित हैं.

बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि का वितरण
बता दें कि इन बाढ़ पीड़ितों के लिए 653 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 5 लाख 30 हजार 290 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से 5 लाख 46 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 3 लाख 16 हजार पॉलिथिन सीट्स का वितरण किया जा चुका है. अब तक बाढ़ प्रभावित 8 लाख 44 हजार 848 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6 हजार रुपये की दर से कुल 506.91 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में बाढ़ की पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

रोजगार सृजन को लेकर सरकार सक्रिय
इसके अलावे बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण 6 सितंबर तक फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें सारी पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेगी. वहीं, अनुपम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड संक्रमण को लेकर निर्धारित टेस्टिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और इसमें लगातार प्रगति हो रही है. सरकार रोजगार सृजन पर पूरा ध्यान दे रही है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 6 लाख 58 हजार 593 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 35 लाख 89 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

बिहार का रिकवरी रेट 71.94 प्रतिशत पहुंचा
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4,140 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 76,706 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 71.94 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,525 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के 29,369 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को 1,07,727 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 17,87,189 है.

नियमों का सख्ती से पालन
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में नियमों का पालन नहीं करने के कारण 502 वाहन जब्त किए गए हैं और 13 लाख 47 हजार 300 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. हालांकि 24 घंटे के अंदर कोई कांड दर्ज नहीं किया गया और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन 1 अगस्त से अब तक 53 कांड दर्ज किए गए हैं और 77 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,318 व्यक्तियों से 2 लाख 15 हजार 800 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.