ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी से राहत : मॉनसून की बारिश में 'नहाया' बिहार, लोगों के खिले चेहरे

राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए हुए थे. देखते ही देखते हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

बादल
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 1:19 PM IST

पटना: जल संकट और प्रचंड गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों को आखिरकार बारिश ने राहत दे ही दी. राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए हुए थे. देखते ही देखते हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए तो मानों यह बूंदें दिवाली या होली एक साथ लेकर आई है. लोग अपने घरों से निकलकर कुदरत की सौगात का बाहें फैला कर स्वागत किया. वहीं मानसून की इस पहली बारिश में बच्चे भी बेपरवाह छत पर उछलते हुए नजर आए. इस बारिश से लोगों को उम्मीद है कि सुखे पड़े चापाकल से फिर से पानी निकलेगा.

patna
बादल

दरभंगा में गर्मी से लोगों को निजात
बता दें कि जिला प्रशासन ने उमस भरी गर्मी और बढ़ते लू के प्रकोप को देखते हुए धारा 144 लगाया था. जिससे इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सके. मौसम विभाग ने पहले से घोषणा कर दी थी कि 26 जून से मानसून का प्रवेश हो जायेगा और सुबह से ही इसका असर दिखने लगा.

मोतिहारी में मौसम का मिजाज बदला
वहीं दूसरी ओर, मोतिहारी में काफी इंतजार के बाद जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिले में लोगों ने मॉनसून की बारिश का खूब लुत्फ उठाया. साथ ही दिनोदिन बढ़ रहे एईएस से पीड़ित बच्चों की संख्या को देख चिकित्सक भी बारिश का इंतजार कर रहे थे. ताकि बारिश होने के बाद एईएस का असर खत्म हो सके.

patna
झमाझम बारिश

इधर, मॉनसून की इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. पटवन नहीं होने के कारण धान के बीज गिराने में पिछड़ रहे किसानों के खेत में इस बारिश से नमी आएगी और किसान धान का बीज गिरा सकेंगे. सीजन में हुई यह बारिश खरीफ फसल को भी लाभ पहुंचाएगी.

झमाझम बारिश
patna
झमाझम बारिश

सीतामढ़ी में आद्रा नक्षत्र की पहली बारिश
वहीं सीतामढ़ी में कई सप्ताह से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. हीट वेव के कारण कई लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे थे. इसी बीच पहली बारिश ने लोगों को भारी राहत दे दी है. आम जनता इस बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं किसान भी अपनी धान की फसल को लेकर बेहद प्रसन्न हैं. इस बारिश के बाद किसान खेतों में जाकर धान का बीज लगाने में जुट गए हैं.

patna
झमाझम बारिश

इस बारिश से किसानों के खेतों में लगे अन्य फसल मरुआ, गन्ना, मूंग, हरी सब्जी और अन्य बागवानी को भी काफी फायदा हुआ है. वहीं बारिश से पशु-पक्षी और मवेशियों को भी राहत मिली है. वहीं किसान कहीं न कहीं चिंतित भी है कि क्योंकि मौसम विभाग ने कहा था कि बारिश अपने लक्ष्य के अनुपात में इस वर्ष थोड़ी कम होगी.

झमाझम बारिश
patna
झमाझम बारिश

अदरा का महत्व
अदरा या आर्द्रा का अर्थ होता है नमी. आकाश मंडल में आर्द्रा छठा नक्षत्र है. यह राहु का नक्षत्र है व मिथुन राशि में आता है. यह कई तारों का समूह न होकर केवल एक तारा है. यह आकाश में मणि के समान दिखता है.

बारिश से जनता को मिली राहत

माना जाता है अदरा नक्षत्र के आरंभ से बिहार एवं पूर्वी भारत में विशेषकर गर्मी कमने लगती है और बरसात का आरंभ हो जाता है. अदरा नक्षत्र से ही खरीफ फसलों की बुआई का आदर्श समय आरम्भ हो जाता है. इस प्रकार अदरा नक्षत्र एक ओर अपने नाम अनुरूप वातावरण में नमी लाती है तो दूसरी ओर ग्रीष्म उपरांत खेती का काम काज पुनः शुरू हो जाता है.

पटना: जल संकट और प्रचंड गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों को आखिरकार बारिश ने राहत दे ही दी. राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए हुए थे. देखते ही देखते हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए तो मानों यह बूंदें दिवाली या होली एक साथ लेकर आई है. लोग अपने घरों से निकलकर कुदरत की सौगात का बाहें फैला कर स्वागत किया. वहीं मानसून की इस पहली बारिश में बच्चे भी बेपरवाह छत पर उछलते हुए नजर आए. इस बारिश से लोगों को उम्मीद है कि सुखे पड़े चापाकल से फिर से पानी निकलेगा.

patna
बादल

दरभंगा में गर्मी से लोगों को निजात
बता दें कि जिला प्रशासन ने उमस भरी गर्मी और बढ़ते लू के प्रकोप को देखते हुए धारा 144 लगाया था. जिससे इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सके. मौसम विभाग ने पहले से घोषणा कर दी थी कि 26 जून से मानसून का प्रवेश हो जायेगा और सुबह से ही इसका असर दिखने लगा.

मोतिहारी में मौसम का मिजाज बदला
वहीं दूसरी ओर, मोतिहारी में काफी इंतजार के बाद जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिले में लोगों ने मॉनसून की बारिश का खूब लुत्फ उठाया. साथ ही दिनोदिन बढ़ रहे एईएस से पीड़ित बच्चों की संख्या को देख चिकित्सक भी बारिश का इंतजार कर रहे थे. ताकि बारिश होने के बाद एईएस का असर खत्म हो सके.

patna
झमाझम बारिश

इधर, मॉनसून की इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. पटवन नहीं होने के कारण धान के बीज गिराने में पिछड़ रहे किसानों के खेत में इस बारिश से नमी आएगी और किसान धान का बीज गिरा सकेंगे. सीजन में हुई यह बारिश खरीफ फसल को भी लाभ पहुंचाएगी.

झमाझम बारिश
patna
झमाझम बारिश

सीतामढ़ी में आद्रा नक्षत्र की पहली बारिश
वहीं सीतामढ़ी में कई सप्ताह से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. हीट वेव के कारण कई लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे थे. इसी बीच पहली बारिश ने लोगों को भारी राहत दे दी है. आम जनता इस बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं किसान भी अपनी धान की फसल को लेकर बेहद प्रसन्न हैं. इस बारिश के बाद किसान खेतों में जाकर धान का बीज लगाने में जुट गए हैं.

patna
झमाझम बारिश

इस बारिश से किसानों के खेतों में लगे अन्य फसल मरुआ, गन्ना, मूंग, हरी सब्जी और अन्य बागवानी को भी काफी फायदा हुआ है. वहीं बारिश से पशु-पक्षी और मवेशियों को भी राहत मिली है. वहीं किसान कहीं न कहीं चिंतित भी है कि क्योंकि मौसम विभाग ने कहा था कि बारिश अपने लक्ष्य के अनुपात में इस वर्ष थोड़ी कम होगी.

झमाझम बारिश
patna
झमाझम बारिश

अदरा का महत्व
अदरा या आर्द्रा का अर्थ होता है नमी. आकाश मंडल में आर्द्रा छठा नक्षत्र है. यह राहु का नक्षत्र है व मिथुन राशि में आता है. यह कई तारों का समूह न होकर केवल एक तारा है. यह आकाश में मणि के समान दिखता है.

बारिश से जनता को मिली राहत

माना जाता है अदरा नक्षत्र के आरंभ से बिहार एवं पूर्वी भारत में विशेषकर गर्मी कमने लगती है और बरसात का आरंभ हो जाता है. अदरा नक्षत्र से ही खरीफ फसलों की बुआई का आदर्श समय आरम्भ हो जाता है. इस प्रकार अदरा नक्षत्र एक ओर अपने नाम अनुरूप वातावरण में नमी लाती है तो दूसरी ओर ग्रीष्म उपरांत खेती का काम काज पुनः शुरू हो जाता है.

Intro:गर्मी से बेचैन जिले के किसानों और आम जनता को बारिश से मिली भारी राहत।


Body:कई सप्ताह से जिले की जनता भीषण गर्मी से तबाह थी। प्रचंड गर्मी के कारण आम लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त की स्थिति में आ गई थी। हीट वेव के कारण अधिकांश लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे थे। इसी बीच आज आद्रा नक्षत्र की पहली बारिश ने लोगों को भारी राहत दे दी है। आम जनता इस बारिश से राहत महसूस कर रही है। वहीं किसान भी अपनी धान की फसल को लेकर बेहद प्रसन्न हैं। इस बारिश के बाद किसान खेतों में जाकर धान का बीज लगाने में जुट गए हैं। जिले के किसानों का बताना है कि प्रचंड गर्मी के कारण धान की फसल लेट हो रही थी। क्योंकि जमीन में नमी नहीं होने के कारण किसान धान का बीज नहीं लगा पा रहे थे। नतीजा समय पर बीज नहीं लगने के कारण धान की रोपनी काफी लेट होती। तो फसल के उत्पादन में काफी कमी आ जाती। लेकिन इस बारिश से अब किसानों को भारी राहत मिली है और उत्पादन को लेकर उनके चिंता थोड़ी कम हुई है। झमाझम पहली बारिश का नजारा बच्चों के लिए भी काफी उत्साहवर्धक रहा। बच्चे झूम झूम कर मस्ती से बारिश का आनंद उठाते देखे गए। वहीं इस बारिश से किसानों के खेत में लगे अन्य फसल मरुआ, गन्ना, मूंग, हरी सब्जी व अन्य बागवानी को भी काफी फायदा हुआ है। वहीं बारिश से पशु पक्षी व मवेशियों को भी राहत मिली है क्योंकि प्रचंड गर्मी के कारण पानी की कमी झेल रहे मवेशी पशु पक्षी काफी बेचैन हो रहे थे। अब इस बारिश से मवेशियों पशु पक्षियों को भी काफी राहत मिल गई है। विजुअल------------ बाइट-1. सुगंधा देवी, कपल सिंह, नंदू साह। जिले के महिला व पुरुष किसान।




Conclusion:आद्रा नक्षत्र की पहली बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है। वहीं किसान इस बात को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर है कि मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है। कि बारिश अपने लक्ष्य के अनुपात में इस वर्ष थोड़ा कम होगा। यह चिंता किसानों को थोड़ी परेशानी बढ़ा दी है। उन्हें लग रहा है कि धान की फसल खेत में लग तो जाएगी। लेकिन अगर बारिश अपने अनुपात में नहीं होगी तो कड़ी मेहनत और जमा पूंजी का नुकसान होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.