पटना: किसान संगठनों की ओर से तीन कृषि कानून के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. ऐसे में इस भारत बंद (Bharat Bandh) का असर राजधानी पटना में सिर्फ इनकम टैक्स चौराहा से लेकर डाकबंगला चौराहे तक ही नजर आया. इसके बावजूद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि यह इलाका पटना का सेंटर है. इन जगहों के अलावा कहीं भी यातायात बाधित नहीं था.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम
लोगों ने बताया कि पूरे पटना में चाहे ग्रामीण इलाका हो या सदर क्षेत्र का कोई और इलाका, सभी जगह यातायात सामान्य है. सभी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. लेकिन इनकम टैक्स चौराहा से लेकर डाकबंगला चौराहा तक ही बंद का सर्वाधिक असर देखने को मिल रहा है. लोगों को सुबह 9 बजे से दिन के 3 बजे तक इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराहे के बीच जाने आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
'भारत बंद से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैं जीरोमाइल इलाके से आ रहा हूं. पूरे रास्ते बंद का कहीं कोई असर नजर नहीं आया. ग्रामीण इलाकों में बंद का कोई असर नहीं है. मगर डाक बंगला इलाके में बंद का काफी असर देखने को मिला है. थोड़ी दूर जाने के लिए काफी लंबा रास्ता घूम कर जाना पड़ रहा है.' -निरंजन मिश्रा, स्थानीय
'बंद के कारण काफी परेशानी हो रही है. भारत बंद के कारण कई रास्ते बैरिकेडिंग कर ब्लॉक किए गए हैं. ऐसे में नजदीक जाने के लिए भी काफी दूरी तय करना पड़ रहा है. मैं गर्दनीबाग इलाके से आ रहा हूं. मगर उधर कोई असर नहीं है. लेकिन इनकम टैक्स से डाकबंगला के बीच आने में काफी परेशानी हो रही है.' -सतीश कुमार, स्थानीय
'भारत बंद का असर कम देखने को मिल रहा है. भारत बंद के बावजूद कंपनियां खुली हुई हैं. ड्यूटी करना ही है. ऐसे में कई रास्तों में बैरिकेडिंग होने की वजह से घूम-घूम कर जाना है. सड़क पर काफी समय बर्बाद हो रहा है. मेरा फील्ड जॉब है. 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए ढाई से 3 किलोमीटर भटकना पड़ रहा है. मैं अनिशाबाद से आ रहा हूं. बोरिंग रोड के इलाके में भी मैं गया था, लेकिन बंद का कहीं कोई असर देखने को नहीं मिला.' -विशाल कुमार, स्थानीय
यह भी पढ़ें- बोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून